Baloch Liberation Army claims: बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने आज पाकिस्तान की सरकार को 20 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि वो बंधकों की अदला-बदली कर ले या फिर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे. बीएलए ने दावा किया है अब तक उसने 100 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है और 150 लोगों को बंधक बनाकर रखा है. उसने साफ तौर पर कहा है कि पाकिस्तानी सेना अगर लगातार उनके खिलाफ ऑपरेशन चलाती रही तो वो शेष बंधकों को भी मार डालेंगे.

सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने टीवी चैनल ‘दुनिया न्यूज' को बताया कि सुरक्षा बलों ने घटनास्थल पर मौजूद सभी 33 विद्रोहियों को मार गिराया. लेफ्टिनेंट जनरल शरीफ ने कहा कि सशस्त्र बलों ने सभी आतंकवादियों को मार गिराया और सभी यात्रियों को सुरक्षित छुड़ाकर आज (बुधवार) शाम को अभियान सफलतापूर्वक पूरा कर लिया. उन्होंने बताया कि मंगलवार को ट्रेन पर हमला करके विद्रोहियों ने 21 यात्रियों को मार डाला. उन्होंने बताया कि इस घटना में अर्धसैनिक बल के चार जवान भी मारे गए. अहमद शरीफ ने कहा कि सेना ने सभी 33 आतंकवादियों को मार गिराया और बंधकों को छुड़ाया.
अधिकारियों ने बताया कि नौ डिब्बों में लगभग 400 यात्रियों को लेकर जाफर एक्सप्रेस ट्रेन क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी तभी विद्रोहियों ने विस्फोटकों का इस्तेमाल कर ट्रेन को बेपटरी कर दिया और उस पर कब्जा कर लिया. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी' (बीएलए) ने मंगलवार को इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. (इनपुट भाषा से भी)
from NDTV India - Latest https://ift.tt/1lfxj6K
via IFTTT