MPPSC प्रीलिम्स एडमिट कार्ड जारी:16 फरवरी को दो शिफ्ट में परीक्षा; जून में मेन्स, 1 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स होंगे शामिल

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड लिंक को एक्टिव कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 16 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाली है। 1 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा यह परीक्षा 16 फरवरी को प्रदेश के सभी 52 जिलों में आयोजित होगी, जिसमें 1 लाख 18 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। मेन्स की परीक्षा जून में होगी और इंटरव्यू भी इसी साल करवाए जाएंगे। 158 पदों के लिए होगी परीक्षा ये परीक्षा 158 पदों के लिए होगी। साल 2024 में 110 पदों के लिए परीक्षा हुई थी, जिसमें 1 लाख 84 हजार आवेदन आए थे, लेकिन परीक्षा में 1 लाख 32 हजार कैंडिडेट्स ही शामिल हुए थे। इंदौर में सबसे ज्यादा सेंटर MPPSC इंदौर के ओएसडी डॉ. आर. पंचभाई के मुताबिक, परीक्षा के लिए प्रदेशभर में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इंदौर में सबसे ज्यादा 71 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इंदौर में 25,700 कैंडिडेट्स परीक्षा देंगे। दो शिफ्ट में होगी परीक्षा दिसंबर तक फाइनल रिजल्ट हो सकता है जारी रिपोर्ट्स के मुताबिक आयोग इस साल दिसंबर तक MPPSC 2023, 2024 और 2025 के फाइनल रिजल्ट घोषित कर सकता है। आयोग ने हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया आयोग ने एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की समस्या के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है। कैंडिडेट्स हेल्प लाइन नंबर 0755-6720200 पर कर सकते हैं। ये सुविधा सुबह 8:30 बजे से शाम के 8:30 बजे तक उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही आयोग ने वेबसाइट पर जानकारी दी है कि एडमिट कार्ड से जुड़ी किसी भी टेक्निकल प्रॉब्लम को परीक्षा के 3 दिन पहले तक ही हल किया जाएगा। ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड एडमिट कार्ड ऑफिशियल लिंक 3 जनवरी से शुरू हुए थे रजिस्ट्रेशन MPPSC ने जनवरी में परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया था और 3 जनवरी से इसके रजिस्ट्रेशन शुरू हुए थे। सिलेक्शन प्रोसेस : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : उम्मीदवार के पास किसी भी स्ट्रीम में मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। एज लिमिट : उम्मीदवार की उम्र 21 - 40 साल के बीच होनी चाहिए। ये खबर भी पढ़ें... परीक्षा पे चर्चा- PM ने फोकस के लिए दिया क्रिकेट मंत्र: कहा- सिर्फ बॉल पर फोकस करें, शोर पर नहीं; पेरेंट्स पढ़ाई का प्रेशर न डालें परीक्षा पे चर्चा के आठवें एडिशन में PM नरेंद्र मोदी ने 10वीं ओर 12वीं के स्टूडेंट्स से बोर्ड एग्जाम्स को लेकर बातचीत की। PM ने स्टूडेंट्स से कहा- सबसे पास दिन में 24 घंटे ही होते हैं। कोई इतने ही समय में सब-कुछ कर लेता है, तो कोई यही कहता रहता है कि समय नहीं है। पूरी खबर पढ़ें.. IAF भर्ती एग्‍जाम एडमिट कार्ड जारी:22 और 23 फरवरी को होगी परीक्षा, 336 पद भरे जाएंगे; हेल्पलाइन नंबर भी जारी हुआ इंडियन एयर फोर्स (IAF) ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT 1) 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें...


http://dlvr.it/THwpgg
और नया पुराने
WhatsApp Group Join Now