मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने क्लास 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला किया है। नए नियम के मुताबिक अब परीक्षा दो बार होगी और सप्लीमेंट्री परीक्षा को खत्म कर दिया जाएगा। ये नियम एकेडमिक ईयर 2024-25 से लागू होगा। दो मेन परीक्षा का मॉडल गुजरात और छत्तीसगढ़ में पहले से है। इसी तर्ज पर अब एमपी में भी इसे लागू किया जाएगा यानी अब पहली परीक्षा में फेल होने वाले स्टूडेंट्स के पास दूसरी परीक्षा देने का मौका होगा। 24 फरवरी से शुरू होने वाली थीं बोर्ड परीक्षा एमपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होने वाली थी। इस साल 18 लाख स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल होंगे। MPBSE ने क्लास 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट को रिवाइज किया है। एमपी बोर्ड परीक्षा रिवाइज्ड डेटशीट 2025 के मुताबिक , एमपी बोर्ड क्लास 10वीं परीक्षा 27 फरवरी से 21 मार्च 2025 के बीच और 12वीं की 25 फरवरी से 25 मार्च के बीच होगी। इसके बाद जुलाई में स्टूडेंट्स को दूसरा मौका दिया जाएगा। दोनों परीक्षाओं में नंबरों के आधार पर फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा। अब एक साथ कई सब्जेक्ट की दे सकेंगे परीक्षा एमपी बोर्ड में अभी एक विषय में फेल होने पर सप्लीमेंट्री परीक्षा देनी होती है। साल 2024 में 2.20 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। वहीं 5.60 स्टूडेंट्स फेल हुए थे। दूसरी परीक्षा सप्लीमेंट्री सिस्टम की जगह लेगी। स्टूडेंट्स की फाइनल मार्कशीट दोनों परीक्षाओं के अच्छे नंबरों के आधार पर तैयार की जाएगी। फेल होने वाले स्टूडेंट्स दे सकेंगे दूसरी परीक्षा पहले एक विषय में फेल होने वाले स्टूडेंट्स सप्लीमेंट्री परीक्षा दे सकते थे। अब एक या उससे ज्यादा विषयों में फेल होने वाले स्टूडेंट्स जुलाई में दूसरी मेन परीक्षा दे सकते हैं। पहले फेल होने वाले छात्रों के पास स्टेट ओपन बोर्ड की ‘रुक जाना नहीं’ प्रोग्राम के तहत परीक्षा देने का ऑप्शन था। अब वे एक या उससे ज्यादा विषयों के लिए दूसरी मेन परीक्षा दे सकते हैं। NEP 2020 के तहत लिया गया है ये फैसला यह बदलाव राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अनुसार लिया गया है। एकेडमिक ईयर 2024-25 इसको फाइनल रिजल्ट तैयार करने के लिए किया जाएगा। दो बार परीक्षा करवाने का फैसला माध्यमिक शिक्षा मंडल की बैठक में लिया गया है। MPBSE की आम बैठक में इसे मंजूरी दी गई और सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। इसके बाद जल्दी ही इस पर काम किया जाएगा। ये खबर भी पढ़ें.. परीक्षा पे चर्चा-PM ने फोकस के लिए दिया क्रिकेट मंत्र:कहा- सिर्फ बॉल पर फोकस करें, शोर पर नहीं; पेरेंट्स पढ़ाई का प्रेशर न डालें परीक्षा पे चर्चा के आठवें एडिशन में PM नरेंद्र मोदी ने 10वीं ओर 12वीं के स्टूडेंट्स से बोर्ड एग्जाम्स को लेकर बातचीत की। PM ने स्टूडेंट्स से कहा- सबसे पास दिन में 24 घंटे ही होते हैं। कोई इतने ही समय में सब-कुछ कर लेता है, तो कोई यही कहता रहता है कि समय नहीं है। पूरी खबर पढ़ें.... SBI प्रीलिम्स का एडमिट कार्ड जारी:22 फरवरी से एग्जाम; 13,735 पदों पर भर्ती, कॉल लेटर डाउनलोड करने का लिंक एक्टिव भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 10 फरवरी को जूनियर एसोसिएट्स प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं । रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें..
http://dlvr.it/THvlWg
http://dlvr.it/THvlWg