नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने मंगलवार को JEE Mains सेशन 1 एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया। 14 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है। इनमें से 5 राजस्थान से हैं, जबकि 2 उत्तर प्रदेश के स्टूडेंट्स हैं। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। JEE मेन्स 2025 पेपर 1 (B.E./B.Tech) 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को आयोजित किया गया था, जबकि पेपर 2 (B.Arch/B.Planning) 30 जनवरी को हुआ था। 14 टॉपर में 2 थर्ड जेंडर के स्टूडेंट्स भी शामिल हैं। इस साल पेपर-1 के लिए कुल 13,11,544 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें से 12,58,136 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए। पेपर-1 की परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी, 2025 को कुल 304 शहरों में स्थित 618 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस साल घट सकता है JEE Advanced के लिए कट-ऑफ
2024 में JEE Main सेशन 1 में 23 टॉपर्स थे, जबकि सेशन 2 में 56 टॉपर्स थे। JEE Advanced के लिए कट-ऑफ पिछले साल जनरल कैटेगरी के लिए 93.2362181 था। भोपाल में JEE की कोचिंग पढ़ाने वाले टीचर सिद्धार्थ का कहना है कि चूंकि इस साल टॉपर्स की गिनती घटी है, ऐसे में JEE Advanced के लिए कट-ऑफ भी घट सकता है। बता दें कि पिछले साल JEE Advanced का कट-ऑफ अब तक का सबसे हाई कट-ऑफ था। 10 फरवरी को जारी हुई फाइनल आंसर की NTA ने 10 फरवरी को JEE Main की फाइनल आंसर की जारी की थी। NTA ने 12 सवाल हटाए थे। इसमें से ज्यादातर सवाल फिजिक्स से थे। JEE एडवांस्ड के अटेम्प्ट नहीं बढ़ेंगे सुप्रीम कोर्ट ने JEE एडवांस्ड परीक्षा के लिए अटेम्प्ट्स की गिनती 2 से बढ़ाकर 3 करने की याचिका खारिज कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि अदालत जॉइंट एडमिशन बोर्ड यानी JAB के फैसले को बरकरार रखेगी। हालांकि, जिन स्टूडेंट्स ने कोर्ट में याचिका दायर की है, उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने इस साल होने जा रहे एग्जाम में बैठने के लिए वन-टाइम रिलेक्सेशन दिया था। रिजल्ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें ये खबरें भी पढ़ें... NEET UG में इस साल ये बदलाव: ऑप्शनल सवाल नहीं पूछे जाएंगे, ट्राई-ब्रेकर क्राइटेरिया बदला; दूर के सेंटर नहीं चुन सकते कैंडिडेट्स NEET UG 2025 का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 7 फरवरी से NTA ने शुरू कर दिया है। एप्लिकेशन फॉर्म के अलावा NTA ने आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर NEET UG का इंफोर्मेशन बुलेटिन, सिलेबस और एग्जाम पैटर्न भी अपलोड किया है। NEET UG 2025 एग्जाम में कई अहम बदलाव भी किए गए हैं। पूरी खबर पढ़ें...
http://dlvr.it/THwpLS
2024 में JEE Main सेशन 1 में 23 टॉपर्स थे, जबकि सेशन 2 में 56 टॉपर्स थे। JEE Advanced के लिए कट-ऑफ पिछले साल जनरल कैटेगरी के लिए 93.2362181 था। भोपाल में JEE की कोचिंग पढ़ाने वाले टीचर सिद्धार्थ का कहना है कि चूंकि इस साल टॉपर्स की गिनती घटी है, ऐसे में JEE Advanced के लिए कट-ऑफ भी घट सकता है। बता दें कि पिछले साल JEE Advanced का कट-ऑफ अब तक का सबसे हाई कट-ऑफ था। 10 फरवरी को जारी हुई फाइनल आंसर की NTA ने 10 फरवरी को JEE Main की फाइनल आंसर की जारी की थी। NTA ने 12 सवाल हटाए थे। इसमें से ज्यादातर सवाल फिजिक्स से थे। JEE एडवांस्ड के अटेम्प्ट नहीं बढ़ेंगे सुप्रीम कोर्ट ने JEE एडवांस्ड परीक्षा के लिए अटेम्प्ट्स की गिनती 2 से बढ़ाकर 3 करने की याचिका खारिज कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि अदालत जॉइंट एडमिशन बोर्ड यानी JAB के फैसले को बरकरार रखेगी। हालांकि, जिन स्टूडेंट्स ने कोर्ट में याचिका दायर की है, उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने इस साल होने जा रहे एग्जाम में बैठने के लिए वन-टाइम रिलेक्सेशन दिया था। रिजल्ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें ये खबरें भी पढ़ें... NEET UG में इस साल ये बदलाव: ऑप्शनल सवाल नहीं पूछे जाएंगे, ट्राई-ब्रेकर क्राइटेरिया बदला; दूर के सेंटर नहीं चुन सकते कैंडिडेट्स NEET UG 2025 का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 7 फरवरी से NTA ने शुरू कर दिया है। एप्लिकेशन फॉर्म के अलावा NTA ने आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर NEET UG का इंफोर्मेशन बुलेटिन, सिलेबस और एग्जाम पैटर्न भी अपलोड किया है। NEET UG 2025 एग्जाम में कई अहम बदलाव भी किए गए हैं। पूरी खबर पढ़ें...
http://dlvr.it/THwpLS