परीक्षा पे चर्चा 2025 के तीसरे एपिसोड में आज गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरुजी) और एंटरप्रेन्योर राधिका गुप्ता टेक्नोलॉजी से जुड़ी बातें स्टूडेंट्स से शेयर कर रहे हैं। एक बच्चे ने सवाल किया- अगर AI कोई गलती करता है, तो उसकी अकाउंटेबिलिटी किसकी होगी?
गौरव ने जवाब दिया कि AI से केवल उतना ही काम लें, जितने में आपको ये पता रहे कि कोई गलती होगी तो आप सुधार सकें। AI पर पूरी तरह डिपेंडेंट नहीं हुआ जा सकता। हमारी आखें दुनिया का सबसे अच्छा कैमरा गौरव ने कहा- AI का यूज करें लेकिन उसे बहुत ज्यादा हावी नहीं होने दें। ऐसा न हो कि AI हमारे स्किल टेकओवर करे। मेरे दोस्त जब साथ बैठते हैं तो खाने से पहले फोटो क्लिक करते हैं, जबकि हमें अपनी आंखों का यूज करना चाहिए। उससे अच्छा कैमरा किसी के पास नहीं है। AI से अपना टाइमटेबल बनवाएं गौरव ने स्टूडेंट्स से कहा कि AI का इस्तेमाल आप अपनी पढ़ाई के लिए स्मार्टली कर सकते हैं। जैसे- आप अपना टाइमटेबल AI से बनवाएं। कोई बड़ा टॉपिक जो समझ नहीं आ रहा है, उसको AI से समझ सकते हैं। आपको AI को अपना स्लेव बनाना है और खुद उसका मास्टर बनना है। AI को कमांड देना सीखना जरूरी राधिका ने बच्चों को एक गेल खेलने के लिए कहा। इसे उन्होंने AI प्रॉम्टिंग नाम दिया। उन्होंने बच्चों से APJ अब्दुल कलाम की तस्वीर AI से बनवाने के लिए कहा। नियम सिर्फ ये है कि सीधे नाम लिखकर इमेज नहीं बनवानी है। बच्चों ने AI को प्रॉम्ट देकर तस्वीरें बनाईं। कल दीपिका ने बच्चों को दिए थे मेंटल हेल्थ के टिप्स 12 फरवरी को एक्ट्रेस और मेंटल हेल्थ एडवोकेट दीपिका पादुकोण ने बच्चों से बात की थी। दीपिका ने बताया कि वो बचपन में बहुत शरारती थीं और मैथ्स में बहुत कमजोर थीं। उन्होंने कहा, 'स्ट्रेस फील होना जीवन का हिस्सा है, इसे हम हैंडल कैसे करते हैं, ये मैटर करता है।' मां से कहा था- अब मुझे नहीं जीना
दीपिका ने बताया कि जब वे मुंबई में अकेली थीं तो डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं। उन्होंने बताया, 'मैंने बहुत समय तक किसी के साथ शेयर नहीं किया, क्योंकि मैं अकेली थी। एक बार मेरी मम्मी मुझसे मिलने आईं और उनके जाने पर मैं रोने लगी। मेरे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं, मैं सोचती थी कि मुझे अब जीना नहीं है। मम्मी ने एक साइकोलॉजिस्ट को कॉल किया और मेरी उनसे बात कराई। जब मैं इस बारे में बात करने लगी तो मुझे बहुत हल्का महसूस हुआ। 10 फरवरी को PM मोदी ने की थी परीक्षा पे चर्चा परीक्षा पे चर्चा 2025 की शुरुआत 10 फरवरी को प्रधानमंत्री के बच्चों के साथ बातचीत से हुई थी। PM ने 1 घंटे के अपने शो में बच्चों को एग्जाम वॉरियर बनने के 9 टिप्स दिए थे। 8 एपिसोड में होगा पूरा इवेंट इस साल पूरा प्रोग्राम 8 एपिसोड में है। इसमें अलग-अलग फील्ड के 12 सेलिब्रिटीज के अलावा UPSC, CBSE और JEE क्लियर करने वाले टॉपर्स अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं।
http://dlvr.it/THxwc3
गौरव ने जवाब दिया कि AI से केवल उतना ही काम लें, जितने में आपको ये पता रहे कि कोई गलती होगी तो आप सुधार सकें। AI पर पूरी तरह डिपेंडेंट नहीं हुआ जा सकता। हमारी आखें दुनिया का सबसे अच्छा कैमरा गौरव ने कहा- AI का यूज करें लेकिन उसे बहुत ज्यादा हावी नहीं होने दें। ऐसा न हो कि AI हमारे स्किल टेकओवर करे। मेरे दोस्त जब साथ बैठते हैं तो खाने से पहले फोटो क्लिक करते हैं, जबकि हमें अपनी आंखों का यूज करना चाहिए। उससे अच्छा कैमरा किसी के पास नहीं है। AI से अपना टाइमटेबल बनवाएं गौरव ने स्टूडेंट्स से कहा कि AI का इस्तेमाल आप अपनी पढ़ाई के लिए स्मार्टली कर सकते हैं। जैसे- आप अपना टाइमटेबल AI से बनवाएं। कोई बड़ा टॉपिक जो समझ नहीं आ रहा है, उसको AI से समझ सकते हैं। आपको AI को अपना स्लेव बनाना है और खुद उसका मास्टर बनना है। AI को कमांड देना सीखना जरूरी राधिका ने बच्चों को एक गेल खेलने के लिए कहा। इसे उन्होंने AI प्रॉम्टिंग नाम दिया। उन्होंने बच्चों से APJ अब्दुल कलाम की तस्वीर AI से बनवाने के लिए कहा। नियम सिर्फ ये है कि सीधे नाम लिखकर इमेज नहीं बनवानी है। बच्चों ने AI को प्रॉम्ट देकर तस्वीरें बनाईं। कल दीपिका ने बच्चों को दिए थे मेंटल हेल्थ के टिप्स 12 फरवरी को एक्ट्रेस और मेंटल हेल्थ एडवोकेट दीपिका पादुकोण ने बच्चों से बात की थी। दीपिका ने बताया कि वो बचपन में बहुत शरारती थीं और मैथ्स में बहुत कमजोर थीं। उन्होंने कहा, 'स्ट्रेस फील होना जीवन का हिस्सा है, इसे हम हैंडल कैसे करते हैं, ये मैटर करता है।' मां से कहा था- अब मुझे नहीं जीना
दीपिका ने बताया कि जब वे मुंबई में अकेली थीं तो डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं। उन्होंने बताया, 'मैंने बहुत समय तक किसी के साथ शेयर नहीं किया, क्योंकि मैं अकेली थी। एक बार मेरी मम्मी मुझसे मिलने आईं और उनके जाने पर मैं रोने लगी। मेरे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं, मैं सोचती थी कि मुझे अब जीना नहीं है। मम्मी ने एक साइकोलॉजिस्ट को कॉल किया और मेरी उनसे बात कराई। जब मैं इस बारे में बात करने लगी तो मुझे बहुत हल्का महसूस हुआ। 10 फरवरी को PM मोदी ने की थी परीक्षा पे चर्चा परीक्षा पे चर्चा 2025 की शुरुआत 10 फरवरी को प्रधानमंत्री के बच्चों के साथ बातचीत से हुई थी। PM ने 1 घंटे के अपने शो में बच्चों को एग्जाम वॉरियर बनने के 9 टिप्स दिए थे। 8 एपिसोड में होगा पूरा इवेंट इस साल पूरा प्रोग्राम 8 एपिसोड में है। इसमें अलग-अलग फील्ड के 12 सेलिब्रिटीज के अलावा UPSC, CBSE और JEE क्लियर करने वाले टॉपर्स अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं।
http://dlvr.it/THxwc3