चूरू जिले में लव जिहाद का मामला आया सामने, धर्म बहन बनाकर याकूब भगा ले गया युवती, आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने पर किया प्रदर्शन, धरने के बाद तीन दिन में आरोपी को गिरफ्तार करने पर बनी सहमति
चूरू जिले के सालासर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में लव जिहाद का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार गांव के याकूब अली ने अपना नाम अमृत राजस्थानी बन गया। इसके बाद पड़ोस की ही एक 22 वर्षीय युवती को धर्म बहन बना लिया। कुछ दिनों बाद याकूब युवती को बहला-फुसलाकर ले गया। आरोप है कि याकूब ने युवती से घर में रखी नकदी और जेवरात भी मंगवा लिए थे। पुलिस आरोपी युवक याकूब की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार सालासर थाना स्थित एक गांव में 30 दिसंबर की शाम एक युवती घर से लापता हो गई। परिजन ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई। बाद में पता चला कि वहीं पास रहने वाला याकूब उसे बहला फुसलाकर भगाकर ले गया। इस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस थाने पर धरना देकर प्रदर्शन किया। धरने की सूचना पर पुलिस अधिकारी थाने पहुंच ग्रामीणों से वार्ता की। पुलिस और ग्रामीणों के बीच 9 जनवरी की शाम तक आरोपी को गिरफ्तार कर युवती को बरामद करने पर सहमति बनी और धरना समाप्त किया गया।
शादीशुदा आरोपी के तीन बच्चे
युवती के पिता ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में नकदी और जेवरात चोरी करने का भी आरोप लगाया है। रिपोर्ट के अनुसार घर में भात भरने के लिए 2 लाख 85 हजार रुपए नकद, साढे पांच तोला सोना एवं दस तोला चांदी भी युवती अपने साथ ले गई है। आरोपी युवक पहले से ही शादीशुदा है। जिसके 3 बच्चे है। आरोपी भजन कलाकर है।
तीन टीमें तलाश को भेजी
एएसपी दिनेश कुमार का कहना है कि इस मामले को लेकर हमने तीन टीमें बनाकर अलग अलग जगहों पर भेज दी है। बहुत जल्द ही पूरा मामले सामने लाया जायेगा।
Tags:
Churu news