उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक सनसनीखेज मामला सामना आया है. यहां कबड्डी की नेशनल लेवल की खिलाड़ी दो सगी बहनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस को बगैर सूचना दिए दोनों बहनों का अंतिम संस्कार कर दिया. लेकिन यह मामला अब हाल ही में जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस भी इस मामले को लेकर हरकत में आई और आनन फानन में मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई.
घटना फुगाना थाना क्षेत्र के सांगड़ी गांव की है, जहां 17 वर्षीय मनीषा गोस्वामी और 16 वर्षीय काजल गोस्वामी दोनों सगी बहनों के बीच 17 जनवरी की रात मोबाइल को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद दोनों बहनें रात के समय अपने परिजनों के साथ सो गई थी. लेकिन सुबह जब उन्हें जगाया गया तो वह अपने बिस्तर में मृत पाई गई थी. परिजनों ने इस मामले की पुलिस को सूचना दिए बगैर दोनों बहनों का 18 जनवरी को अंतिम संस्कार कर दिया था.
मनीषा और काजल दोनों नेशनल लेवल की कबड्डी की खिलाड़ी थी. लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते इन बहनों को उनके माता-पिता नया मोबाइल नहीं दिला सके थे. गांव में चर्चा है कि इन दोनों बहनों ने किसी नशीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या की है.
एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि थाना फुगाना को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गढ़मलपुर सागड़ी में दो बेटियों का दाह संस्कार बिना पुलिस को सूचित किए किया गया है. इस घटना में किसी अनहोनी की आशंका भी जताई जा रही है. एसओ फुगाना और उनकी टीम गांव में मौजूद हैं और मामले की जांच की जा रही है.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/i7X1m6N
via IFTTT