Azaad box office collection day 1: भांजे की नैया नहीं संभाल पाए अजय देवगन, आजाद ने पहले दिन कमाई इतने करोड़

Azaad Box Office Collection Day 1: अजय देवगन की फिल्म आजाद ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. इस फिल्म से उनके भांजे अमान देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी डेब्यू कर रहे हैं. इनके अलावा फिल्म में डायना पेंटी भी मुख्य भूमिका में हैं. बीते दिनों आजाद का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.अब आजाद के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. जिसमें पहले ही दिन अमान देवगन और राशा थडानी की फिल्म का बुरा हाल देखने को मिल रहा है. 

सैकनिल्क के ताजा आंकड़ों की मुताबिक फिल्म आजाद ने सिर्फ 1.12 करोड़ रुपये की ओपनिंग की है. हालांकि यह अभी फिल्म के अनुमानित आंकड़ें हैं, जिसमें बदलाव हो सकता है. इस फिल्म में अजय देवगन के सपोर्टिंग किरदार किया है. वह लगातार चार फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं. आखिरी बार अजय देवगन को फिल्म नाम में देखा गया था. उनकी यह फिल्म लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 

वहीं बात करें अमान देवगन और राशा थडानी के डेब्यू की तो यह फिल्म आजाद को लेकर काफी वक्त से सुर्खियों में बने हुए हैं. बीते दिनों फिल्म का उई अम्मा गाना रिलीज हुआ था, जिसे खूब पसंद किया गया था. गाने में राशा थडानी में काफी खूबसूरत और ग्लैमरस अंदाज देखने को मिला है. इसी के साथ ही गाने का म्यूज़िक भी कमाल का लग रहा है. यह गाना म्यूजिक लवर्स के बीच एक नया हिट बन गया है. बीते दिनों फिल्म के ट्रेलर को भी दर्शकों को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी. 
 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/OSiZdLM
via IFTTT
और नया पुराने
WhatsApp Group Join Now