करेंट अफेयर्स 13 जनवरी:पीएम मोदी ने 'सोनमर्ग टनल' का इनॉगरेशन किया; बैंकॉक में 5वीं आसियान डिजिटल मंत्रियों की बैठक शुरू

‘महाकुंभ 2025’ की आज से शुरूआत हुई। ISRO ने स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट (SpaDeX) का सफल ट्रायल किया। DRDO ने भीषण ठंड में तैनात सैनिकों के लिए नई यूनिफार्म लॉन्च की। कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं… उद्घाटन (INAUGURATION) 1. पीएम मोदी ने सोनमर्ग टनल का इनॉगरेशन किया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 13 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में 'जेड मोड़ सोनमर्ग टनल' का उद्घाटन किया। इवेंट (EVENT) 2. ‘महाकुंभ 2025’ की आज से शुरूआत हुई: विश्व का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम ‘महाकुंभ 2025’ आज 13 जनवरी से शुरू हुआ। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 3. बैंकॉक में 5वीं आसियान डिजिटल मंत्रियों की बैठक शुरू: बैंकॉक में आज 13 जनवरी से 5वीं आसियान डिजिटल मंत्रियों की बैठक (ADGMIN) शुरू हुई। साइंस एंड टेक (SCIENCE TECH) 4. ISRO ने स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट (SpaDeX) का सफल ट्रायल किया: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 12 जनवरी को स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट (SPADEX) का सफल ट्रायल किया। स्पोर्ट (SPORT) 5. जूनियर नेशनल कबड्डी में हरियाणा ने उत्तराखंड को हराया: 12 जनवरी को जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में हरियाणा की पुरुष कबड्डी टीम ने गोल्ड मेडल और महिला टीम ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। डिफेंस (DEFENCE) 6. DRDO ने भीषण ठंड में तैनात सैनिकों के लिए नई यूनिफार्म लॉन्च की: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने 11 जनवरी को सियाचिन और लद्दाख बॉर्डर पर भीषण ठंड में तैनात सैनिकों के लिए नई यूनिफार्म लॉन्च की। मिसलीनियस (MISCELLANEOUS) 7. अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव की शुरुआत हुई: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 11 जनवरी को गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पर पतंग उड़ाकर 'अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव' की शुरुआत की। रैंक एंड रिपोर्ट (RANK REPORT) 8. अमेरिकी पत्रिका ने नीरज को भाला फेंक में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट घोषित किया: मशहूर अमेरिकी पत्रिका ‘ट्रैक एंड फील्ड न्यूज’ ने 11 जनवरी को भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को साल 2024 में भाला फेंक में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट करार दिया है। अपॉइंटमेंट (APPOINTMENT) 9. देवजीत सैकिया BCCI के सेक्रेटरी बने: देवजीत सैकिया BCCI के सेक्रेटरी बने हैं, जबकि प्रभतेज सिंह भाटिया को कोषाध्यक्ष चुना गया। आज का इतिहास (TODAY'S HISTORY) 13 जनवरी का इतिहास: पिछले दिनों के करेंट अफेयर्स भी पढ़ें: करेंट अफेयर्स 11 जनवरी: फ्रांस के AI समिट में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी; योगी आदित्यनाथ ने 'कुंभवाणी' FM चैनल लॉन्च किया भारत साल 2026 में 28वें 'कॉन्फ्रेंस ऑफ स्पीकर्स एंड प्रेसाइडिंग ऑफिसर्स ऑफ द कॉमनवेल्थ' (CSPOC) की मेजबानी करेगा। ट्रम्प सजा पाने वाले अमेरिकी इतिहास के पहले राष्ट्रपति बने। वहीं, जोसेफ औन को लेबनान का नया राष्ट्रपति चुना गया। पढ़ें पूरी खबर... 2. करेंट अफेयर्स 10 जनवरी:27 लोगों को मिला 'प्रवासी भारतीय सम्मान'; मलयालम सिंगर और नेशनल अवॉर्ड विनर ‘पी. जयचंद्रन’ का निधन रक्षा मंत्री ने राजदूतों की बैठक की अध्यक्षता की। वहीं, केंद्रीय मंत्री बी.एल. वर्मा ने 23वें दिव्य कला मेले का उद्घाटन किया। पढ़ें पूरी खबर...


http://dlvr.it/THLVfk
और नया पुराने
WhatsApp Group Join Now