PM Internship Scheme: PM मोदी आज करेंगे 'पीएम इंटर्नशिप स्कीम' की शुरुआत, युवाओं को मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को 'पीएम इंटर्नशिप स्कीम' (PIS) की शुरुआत करेंगे, जिसका उद्देश्य युवाओं को सरकार के विभिन्न विभागों और संस्थानों में कार्य अनुभव प्रदान करना है। इस स्कीम के तहत, देशभर के युवाओं को 10 से 12 हफ्तों तक इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें सरकारी कामकाजी प्रक्रियाओं को समझने और सीखने का मौका मिलेगा। यह पहल भारतीय युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हो सकती है, जो प्रशासन और नीति निर्माण में रुचि रखते हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री खुद युवाओं को संबोधित भी कर सकते हैं।


 बता दें कि इस योजना के अंतर्गत देश के करीब 1 करोड़ युवाओं को लाभ पहुंचाने का प्लान है। इस पीएम इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत 21 से 24 साल के युवाओं को देश की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। पीएम इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत इस इंटर्नशिप के दौरान 12 वीं पास करने वाले युवाओं को हर महीने 5000 रुपये स्टाइफंड के रुप में दिए जाने वाले है।


'पीएम इंटर्नशिप स्कीम' का मुख्य उद्देश्य है, युवाओं को सरकारी कार्यों की नज़दीकी समझ और अनुभव देना। इसके माध्यम से, युवाओं को प्रशासनिक तंत्र के कार्य करने के तरीके, नीति निर्माण की प्रक्रिया और विभिन्न सरकारी योजनाओं की कार्यान्वयन प्रक्रिया का ज्ञान होगा।




इस स्कीम में भाग लेने वाले इंटर्न को सरकारी मंत्रालयों, विभागों और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में कार्य करने का अवसर मिलेगा। उन्हें अपनी इंटर्नशिप के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में काम करने, डेटा विश्लेषण, रिपोर्ट तैयार करने, अनुसंधान करने और नीति बनाने की प्रक्रियाओं में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने इस स्कीम की शुरुआत करते हुए कहा कि यह युवाओं को देश के विकास में सक्रिय रूप से शामिल करने का एक अहम कदम है। 


 


http://dlvr.it/TGX0QB
और नया पुराने
WhatsApp Group Join Now