मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन, रणवीर सिंह समेत तमाम सेलेब्स ने जताया शोक

मशहूर तबला वादक उस्‍ताद जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. उन्हें दिल से जुड़ी किसी तकलीफ के चलते अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था. हुसैन की मैनेजर निर्मला बचानी ने बताया कि अमेरिका में रह रहे 73 वर्षीय संगीतकार को ब्लड प्रेशर की भी समस्या थी. 

बचानी ने कहा, "हुसैन दिल से जुड़ी समस्या के चलते पिछले दो हफ्ते से सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में भर्ती थे." महान तबला वादक अल्लाह रक्खा के सबसे बड़े बेटे जाकिर हुसैन ने अपने पिता के पदचिह्नों पर चलते हुए भारत और दुनिया भर में एक अलग पहचान बनाई. हुसैन ने अपने करियर में पांच बार ग्रैमी पुरस्कार से सम्मानित हुए. इनमें से तीन इस साल की शुरुआत में 66वें ग्रैमी पुरस्कार में मिले थे. जाकिर हुसैन को 1988 में पद्म श्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. 

सेलेब्स ने जताया दुख

बॉलीवुड सेलेब्स ने जाकिर हुसैन के निधन पर शोक जाहिर किया. रणवीर सिंह ने उनकी तस्वीर शेयर करते हुआ आत्मा को शांति मिलने की प्रार्थना की. कानी कस्तूरी ने भी जाकिर हुसैन के निधन पर शोक जताया. हर्षदीप कौर ने भी जाकिर हुसैन के निधन पर दुख जाहिर किया.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/Yj6vd9E
via IFTTT
और नया पुराने
WhatsApp Group Join Now