दुआ लिपा के कॉन्सर्ट में शाहरुख को मिला सारा क्रेडिट, भड़क गया इस सिंगर का बेटा

दुआ लिपा के कॉन्सर्ट में शाहरुख को मिला सारा क्रेडिट, भड़क गया इस सिंगर का बेटा

ब्रिटिश सिंगर दुआ लिपा इन दिनों भारत में काफी ज्यादा छाई हुई हैं. 30 नवंबर को मुंबई में उनका कॉन्सर्ट हुआ. आम लोगों के साथ-साथ कई इंडियन फिल्मी सितारे भी उनके कॉन्सर्ट में पहुंचे. उस दौरान फैन्स की भारी भीड़ दिखी और सभी ने उनके परफॉर्मेंस को एंजॉय किया. उन्होंने उस दौरान शाहरुख खान की फिल्म का एक गाना गाया, लेकिन उस गाने का क्रेडिट न मिलने की वजह से एक इंडियन सिंगर का बेटा भड़क गया.

वो सिंगर कोई और नहीं बल्कि अभिजीत भट्टाचार्य हैं, जिन्होंने अपने करियर में 6 हजार से ज्यादा गाने गए हैं. उनके बेटे ने सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ पोस्ट लिखकर गुस्सा जाहिर किया है और कहा है कि हमेशा सिर्फ एक्टर्स की ही बात क्यों होती है. चलिए आपको पूरा मामला समझाते हैं.

दुआ लिपा के कॉन्सर्ट में क्या हुआ?

दरअसल, अपने कॉन्सर्ट में दुआ लिपा ने शाहरुख खान की फिल्म ‘बादशाह’ का फेमस गाना ‘वो लड़की जो सबसे अलग है…’ गाया. इसके बाद उस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हर तरफ शाहरुख का जिक्र होने लगा. उनके फैन्स काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए. फैन्स वीडियो को लेकर ये कहकर शेयर करने लगे कि दुआ लिपा ने SRK का गाना गाया.

Abhijeet Bhattacharya

अभिजीत भट्टाचार्य के बेटे का पोस्ट

अभिजीत भट्टाचार्य के बेटे ने क्या कुछ लिखा?

शाहरुख की फिल्म का ये गाना अभिजीत भट्टाचार्य ने गाया है. हालांकि, दुआ लिपा के कॉन्सर्ट के बाद जब कहीं भी उनका जिक्र नहीं हुआ तो उनके बेटे जय भट्टाचार्य भड़क गए. इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, “दिक्कत ये है कि कोई भी इस बारे में बात नहीं करता है. वो लड़की जो… अभिजीत ने गाया है. दुर्भाग्य की बात ये है किसी भी न्यूज आउटलेट और इंस्टाग्राम पेज ने इस गाने के कलाकार को मेंशन नहीं किया. हमेशा इस देश में एक्टर्स की ही बात क्यों होती है.”

‘शाहरुख खान का फैन हूं…’

उन्होंने आगे लिखा, “मुझे भरोसा है कि जब दुआ ने इस गाने को सुना होगा तो उन्होंने उस आदमी की तारीफ की होगी, जिसने उसे गाया है. और उसे गाने वाले अमिताभ भट्टचार्य हैं, शाहरुख खान नहीं हैं. अनु मलिक ने गाने को कंपोज किया है.” उन्होंने पोस्ट में ये भी लिखा, “ये शाहरुख खान के बारे में नहीं है, मैं उनका सबसे बड़ा फैन हूं.”



from TV9 Bharatvarsh- Hindi News, Hindi Samachar (समाचार), हिंदी न्यूज़ https://ift.tt/1WJ7br4
via IFTTT
और नया पुराने
WhatsApp Group Join Now