सेवा भारती समारोह में 25 लोगों को किया गया सम्मानित, राजनाथ सिंह बोले- समावेशी विकास में सभी करें योगदान

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज शुक्रवार को नई दिल्ली में सेवा भारती के "सेवा सम्मान-2022 कार्यक्रम" में भाग लिया. इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय योगदान देने वाले 25 व्यक्तियों को सम्मानित किया. इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस समारोह में सम्मानित होने वाले लोग समाज को नई दिशा देने का काम कर रहे हैं और उन्होंने उन्हें सम्मानित होने और पहचान मिलने पर बधाई दी. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह आलोक कुमार भी उपस्थित थे, उन्होंने कहा कि सेवा ही वो कार्य है जिससे समाज में असमानता की खाई को कम किया जा सकता है. 

डॉ. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित इस सेवा सम्मान कार्यक्रम में राजनाथ सिंह जी, रक्षा मंत्री, भारत सरकार, मुख्य अतिथि, आलोक कुमार, सह सरकार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे. सुरेन्द्र आर्य, सीएमडी, जय भारत मारुति लि. JBM, ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह आलोक कुमार जी ने कहा कि सेवा ही वो कार्य है जिससे समाज में असमानता की खाई को कम किया जा सकता है. ये इक ईश्वरीय कार्य है जिसमें समाज के हर वर्ग को जुड़ना चाहिए. सेवा भारती को अगले वर्ष 4 गुना ज्यादा लोगों को सेवा सम्मान देना चाहिए, ताकि सेवाभावियों का उत्साह कई गुणा बढ़ जाए.

भारत में मानवता की सेवा करने वाले बंधु इस मंच से एक साथ इस कुंभ में मिले हैं इसके लिए सभी को साधुवाद .
संघ के शताब्दी वर्ष में अगले वर्ष आप इस कार्य को और बड़े स्तर पर पहुंचना चाहिए और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होना चाहिए जिससे सेवा से जुड़ने वाले महानुभावों को ऊर्जा एवं दिशा मिले. विभिन्न क्षेत्रों में सेवा के होने वाले कार्यों को जोड़ने के इस कार्य में सेवा भारती को  अग्रणी रूप से कार्यरत रहना चाहिए .

सेवा भारती द्वारा सेवा सम्मान के माध्यम से ऐसे महानुभावों एवं संस्थाओं को सम्मानित किया जाता है जो समाज सेवा को अपने जीवन का ध्येय बना चुके है. इस वर्ष 10 श्रेणियों में 25 लोगों को सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया.

सेवा भारती समाज में विभिन्न सेवा प्रकल्पों का संचालन करने वाली संस्था हैं. सेवा भारती 1979 से समाज सेवा में कार्यरत है. सेवा भारती द्वारा शिक्षा, चिकित्सा, स्वरोजगार, महिला स्वावलंबन, कुष्ट निवारण, अनाथ बच्चों की देखभाल और बालवाड़ी सहित अनेक सेवा कार्य किए जा रहे है. सेवा भारती देश भर में 1 लाख 80 हजार सेवा कार्यों के माध्यम से समाज में विभिन्न स्तर पर सेवा प्रदान करती है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/AvCghcp
via IFTTT
और नया पुराने
WhatsApp Group Join Now