नारियल के नाम पर करता था अफीम की सप्लाई, दिल्ली की स्पेशल स्टाफ ने जिहादी रियासत अली को किया गिरफ्तार, 1.066 kg अफीम की बरामद

दिल्ली के साउथ वेस्ट जिला की AATS टीम ने India says no to drug अभियान के तहत एक ऐसे जिहादी को गिरफ्तार किया। जिसके पास से 1.066 kilo अफीम बरामद हुआ है।  बता दे कि स्पेशल स्टाफ की टीम के सदस्य मोटरसाइकिल पर नियमित गश्त पर थे। रात करीब 11:00 बजे जब वे दिल्ली पुलिस अपार्टमेंट, मयूर विहार, दिल्ली के पास पहुंचे तो उन्होंने एक व्यक्ति को पीठ पर बैग रखे हुए संदिग्ध हालत में देखा। 


बाद में उस व्यक्ति की पहचान जिहादी  रियासत अली निवासी विलागा मदनापुर, थाना शीशगढ़, जिला के रूप में हुई। बरेली, यूपी, उम्र- 30 वर्ष को 1.066 किलोग्राम अच्छी गुणवत्ता वाली अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद संबंधित धाराओं  के तहत पुलिस स्टेशन पांडव नगर, दिल्ली में एक मामला दर्ज किया गया था। आरोपी नारियल बेचने के कारोबार की आड़ में अफीम सप्लाई कर रहा था। पुलिस आगे की जांच कर रही है। 


पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रियासत  अली हरियाणा की विभिन्न शराब की दुकानों से शराब लाकर दिल्ली में सप्लाई करते थे। इस आरोपी  के खिलाफ दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है ताकि शराब के स्रोत और तस्करी के नेटवर्क की पहचान की जा सके। 


http://dlvr.it/TGW5MF
और नया पुराने
WhatsApp Group Join Now