लखनऊ ज़ोन 06 क्षेत्र में चला वृहद अतिक्रमण अभियान, हुई कार्यवाही

इनपुट- संस्कार मिश्रा, लखनऊ
 
नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देशानुसार नगर में नियमित रूप से वृहद स्तर पर अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है। जिस क्रम में आज प्रातः जोन 6 में घंटा घर हेरिटेज जोन और चरक चौराहे से नक्खास तक डिवाइडर के बीच तथा पटरी के दोनों तरफ अतिक्रमण अभियान चलाया गया।
 
उक्त अभियान के तहत 05 ठेले,07 मेज,04 स्टूल जब्त किया गया तथा 12 जुग्गी हटवाई गयीं। इसके अतिरिक्त 30 भीख मांगने वालों को चरक चौराहे से हटवाया गया। 10बसों को जो घंटा घर पर अवैध रूप से खड़े रहते हैं उनको हटवाया गया।


http://dlvr.it/TGW4MD
और नया पुराने
WhatsApp Group Join Now