UP: लड़की ने खुद रची अपहरण की साजिश, प्रेमी से बनवाया वीडियो, अपने ही पिता से मांग ली फिरौती

UP: लड़की ने खुद रची अपहरण की साजिश, प्रेमी से बनवाया वीडियो, अपने ही पिता से मांग ली फिरौती

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक युवती ने खुद के अपहरण की साजिश रची और परिवार से दस लाख की फिरौती मांगी. मामला यहीं नहीं रुका युवती ने अपहरणकर्ताओं द्वारा प्रताड़ित करने का अपना एक वीडियो भी बनवाया और वीडियो परिजनों को भेज कर अपनी जान बचाने की गुहार लगाई. वहीं परिजनों ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने जांच करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने जिस युवक को गिरफ्तार किया वो निर्दोष निकला.

मामला म्योरपुर थाना क्षेत्र के किरबिल गांव का बताया जा रहा है. जहां बीते 19 नवंबर को हाई स्कूल की एक 19 वर्षीय छात्रा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर खुद के अपहण की साजिश रची. दरअसल, युवती घर से अपने सहेली के यहां जाने की बात कह कर निकली थी. लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी. परिवार वालों ने विंढमगंज थाना क्षेत्र निवासी एक युवक पर शक जाहिर किया और पुलिस में लिखित शिकायत की. पुलिस ने परिजनों के कहने पर युवक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मामले में नया मोड तब आया जब बीते 24 तारीख को परिजनों के मोबाइल पर युवती के अपहरण होने की पुष्टि करते हुए वीडियो भेजा गया.

पुलिस ने युवती को किया बरामद

अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि बीते 22 नम्बर को धारा 87 बीएनएस के तहत एक बालिक युवती को भगाने का मुकदमा दर्ज किया गया था. 24 नवंबर को परिजनों ने युवती के अपहरण की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल तीन टीम गठित कर युवती और युवक पंकज कुमार उर्फ रोशन को बरामद कर लिया है. पुलिस के मुताबिक युवती अपने मर्जी से गांव के ही एक युवक के साथ गई थी. दोनों ने मिलकर अपहरण की साजिश रची थी. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

वीडियो बनाकर परिजनों को भेजा

वायरल वीडियो में युवती परिजनों से अपनी जान की गुहार लगाती नजर आ रही है. उसके हाथ और पैर रस्सी से बंधे हुए दिखाई दे रहे हैं. युवती जमीन पर बैठी है, युवती कह रही है कि अपहरणकर्ता जो मांग रहे हैं उसे दे दो नहीं तो जानसेमारदेंगे.



from TV9 Bharatvarsh- Hindi News, Hindi Samachar (समाचार), हिंदी न्यूज़ https://ift.tt/hntUm59
via IFTTT
और नया पुराने
WhatsApp Group Join Now