Today Big News: तिहाड़ जेल से रिहा हुए AAP नेता सत्येंद्र जैन, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को धन शोधन के एक मामले में शहर की एक अदालत द्वारा जमानत दिए जाने के कुछ घंटे बाद शुक्रवार रात को तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और मनीष सिसोदिया तथा संजय सिंह समेत आप के वरिष्ठ नेताओं ने जैन का तिहाड़ के बाहर स्वागत किया जो करीब दो साल तक जेल में रहने के बाद बाहर आए. सिसोदिया ने तिहाड़ से रिहा हुए जैन को गले लगाया.दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री की रिहाई का जश्न मनाने के लिए सैकड़ों आप कार्यकर्ता तिहाड़ जेल के बाहर जमा हुए. जैन को 30 मई, 2022 को प्रवर्तन निदेशालय ने कथित तौर पर उनसे जुड़ी चार कंपनियों के माध्यम से धन शोधन के आरोप में गिरफ्तार किया था. इससे पहले आज दिन में, यहां राउज एवेन्यू अदालत ने जैन को ‘मुकदमे में देरी' और उनकी ‘लंबी कैद' का हवाला देते हुए जमानत दे दी. आम आदमी पार्टी ने अदालत के फैसले की सराहना करते हुए इसे सत्य की जीत और भाजपा की एक और ‘साजिश' की हार बताया. ईडी का मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 2017 में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा जैन के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी पर आधारित है. 

LIVE Updates: 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/4AJepF0
via IFTTT
और नया पुराने
WhatsApp Group Join Now