Bigg Boss 18 New Promo: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इस वीकेंड से टीवी का यह चर्चित शो शुरू होने वाला है, जिसको लेकर मेकर्स ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए बिग बॉस 18 के मेकर्स समय-समय पर प्रोमो भी रिलीज कर रहे हैं. इस बीच शो से जुड़ा नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान नहीं बल्कि एक गधा दिखाई दे रहा है. जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
कलर्स टीवी चैनल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर नया वीडियो प्रोमो शेयर किया है. इस वीडियो प्रोमो में एक गधा बिग बॉस 18 के सेट पर घास खाता दिखाई दे रहा है. जबकि बैकग्राउंड में एक कंटेस्टेंट की आवाज सुनाई दे रहे हैं. बिग बॉस 18 का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि बिग बॉस 18 के साथ सलमान खान एक बार फिर लौट रहे हैं, जो कि 6 अक्टूबर रात 9 बजे से कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर प्रीमियर होने वाला है.
अभी तक दो कंटेस्टेंट का नाम मेकर्स ने नए प्रोमो के साथ कंफर्म किया है, जो शहजादा धामी और शिल्पा शिरोडकर हैं. जबकि निया शर्मा, धीरज धूपर जैसे स्टार्स को कंफर्म कंटेस्टेंट कहा जा रहा है. हालांकि मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल होना अभी बाकी है. इसी बीच बिग बॉस 18 के घर की कई खूबसूरत तस्वीरें सामने वायरल हो रही हैं. बिग बॉस 18 की थीम टाइम का तांडव है. उसी अनुसार घर की सजावट की गई है. शो का फ्यूचर वाला डिजाइन इस साल के कॉन्सेप्ट को दिखा रहा है. गार्डन एरिया की थीम ग्रीनरी और गांव जैसी है.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/AljX8Sn
via IFTTT