Sambit Patra On Rahul Gandhi: 'INDI गठबंधन में A फॉर अपराध...' BJP सांसद संबित पात्रा राहुल गांधी के बयान पर जमकर बरसे

बीजेपी के सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने गुरुवार यानी 12 सितंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “राहुल गांधी के इंटरव्यू को सुना, जिसमें इंडिया अलाययंस के ए को लेकर वह काफी देर तक सोचते रहे फिर बोले अलायंस। दरअसल वो सोच रहे थे कि ए का मतलब अलायंस है, अपराध है या अपीजमेंट है। संबित पात्रा ने आगे कहा कि, आज की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस ए फॉर अपराध, ए फॉर अपीजमेंट और ए फॉर ऐरोगेंस पर है।  



#WATCH दिल्ली: भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा, "किसी ने राहुल गांधी से पूछा कि अगर INDIA एलायंस है तो 'ए' का मतलब क्या है। कुछ देर सोचने के बाद राहुल गांधी को याद आया कि इसका मतलब 'एलायंस' है... राहुल गांधी ने जवाब देने से पहले कुछ देर सोचा क्योंकि वह असमंजस में थे कि 'ए' का मतलब… pic.twitter.com/FhdvPYP8YR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2024



'ममता सरकार जजों को भी डिक्टेट करना चाहती है'


बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने बताया कि, 'पुलिसकर्मी दो बदमाशों के साथ आगे थे। उन्हें डायमंड हार्बर पुलिस स्टेशन से भेजा गया और गुप्त रूप से प्रवेश करने के लिए कहा गया। जजों को डराने की कोशिश की जा रही थी। जब डॉक्टर बंगाल रेप मामले में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे तो उन पर POCSO का मामला दर्ज किया गया। जब कोर्ट ने उन्हें खारिज कर दिया है तो इस फैसले से न्यायिक अधिकारियों को डराने की कोशिश की जा रही है। अब ममता सरकार जज पर भी हुक्म चलाना चाहती है। यह पत्र सार्वजनिक डोमेन में है, हम सुप्रीम कोर्ट से इस पर गौर करने की अपील करते है।'


संबित पात्रा ने हिमाचल प्रदेश और राहुल गांधी पर भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि,  हिमाचल में हिंदुओं पर लाठीचार्ज हो रहा है। कांग्रेस पार्टी का उभार दिख रहा है। शिमला में मस्जिद अवैध है। मस्जिद को 45 बार नोटिस मिल चुका है, फिर भी अवैध निर्माण जारी रहा। राहुल की प्रेम की दुकान कर्नाटक में भी दिख रही है।


http://dlvr.it/TD8H2p
और नया पुराने