Rajasthan: कानपुर के बाद अजमेर में ट्रेन पलटाने करने की साजिश, रेलवे ट्रैक पर मिले 70 किलो के सीमेंट ब्लॉक

उत्तर प्रदेश के कानपुर के बाद अब राजस्थान के अजमेर में ट्रेन पलटाने की साजिश रची गई थी. बताया जा रहा है कि अजमेर के रेलवे ट्रैक पर सीमेंट के भारी भरकम ब्लॉक मिले हैं. इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इस साजिश के जरिए ट्रेन को पलटाने की कोशिश की जा रही थी. ये भारी भरकम पत्थर रेलवे के ट्रैक पर देखे गए है.




अजमेर में ट्रेन पलटाने करने की साजिश


बता दें कि राजस्थान के अजमेर जिले में रेलवे ट्रैक पर अलग-अलग जगहों पर करीब 70 किलो के सीमेंट ब्लॉक मिले हैं. जानकारी के अनुसार, अजमेर में सराधना और बांगड़ ग्राम स्टेशन के बीच 2 स्थानों पर सीमेंट के एक क्विंटल किलो वजनी ब्लॉक मिला है.  



वहीं ट्रेन के ड्राइवर ने इसकी जानकारी आरपीएफ को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक का निरीक्षण किया तो चौंकाने वाली बात सामने आई. ट्रैक से सीमेंट ब्लॉक के टुकड़े बरामद किए गए हैं। इनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.




1 महीने में तीसरी साजिश


जानकारी के मुताबिक, राजस्थान में एक महीने के भीतर तीसरी साजिश रची गई है. इससे पहले 28 अगस्त को बारां से छबड़ा जा रही ट्रेन के ट्रैक पर बाइक का स्क्रैप मिला था. बता दें कि इससे मालगाड़ी का इंजन टकरा गया था. वहीं 23 अगस्त को पाली में अहमदाबाद-जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को बेपटी करने के लिए सीमेंट ब्लॉक रखे गए थे.
और नया पुराने