हिन्दुस्थान के जिहादिकरण की अनेकों कड़ी में 'लैंड जिहाद' एक गंभीर मुद्दा है। देश के सुदूर कस्बों से लेकर राजधानी दिल्ली तक लैंड जिहाद की तहत अतिक्रमण कर मिनी पाकिस्तान बनाने की योजना पर काम हो रहा है। देश के लिए जिहाद एक बड़ी चुनौती बन कर उभर रहा है। सुदर्शन न्यूज़ की मुहिम ने रंग लाया और दिल्ली के नंद नगरी में बने अवैध मजार पर प्रशासन की कठोर कार्रवाई शुरू हो चुकी है।
जिहादियों से भारत के संसाधन और शांति की सुरक्षा के लिए सूदर्शन न्यूज लगातार आवाज उठाते रहा है, जिसका असर भी समाज में देखने को मिलता है।
सुदर्शन न्यूज़ की खबर का असर
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के नंद नगरी की अवैध मज़ार को तोड़ा गया।
लैंड जिहाद करके MCD के पार्क पर क़ब्ज़ा करने की कोशिश थी।
https://t.co/Vu5Ii3KWSb pic.twitter.com/3nRBaa8frt
— Sudarshan News Delhi (@SudarshanNewsDL) September 8, 2024
सरकारी जमीन में दफना कर बनाया मजार
उत्तर-पूर्व दिल्ली के नंद नगरी इलाके में लैंड जिहाद मामले का भांडा-फोड़ करते ही प्रशासन ने भी घटना पर संज्ञान लिया और बीते दिनों नंद नगरी में एक MCD के पार्क के समीप बने मजार की दीवार का विस्तारीकरण पय रोक लगा दी गई। सुदर्शन न्यूज द्वारा इस वारदात से पर्दा उठाने के बाद नगर निगम और प्रशासन ने अवैध मजार की दीवार को बढ़ाने के काम पर रोक लगाया और अब मजार पर हथौड़ा भी चल चुका है।
बात दें कि, एमसीडी पार्क की जमीन को हथियाने के लिए वर्षों पूर्व स्थानीय जिहादी मानसिकता के लोगों ने यहां एक कंक्रीट की मजार बना दी थी। जिसकी आगे की योजना के अनुसार सीमेंट बालू के मसाले से ईंटों को जोड़ने का काम शुरू हो गया था। मगर कुछ हिंदुओं ने जैसे ही इसका विरोध किया तो अवैध निर्माणकार्य को बीच में ही रोक दिया गया।
राष्ट्र के लिए नासूर बना 'जिहाद'
काम रोके जाने के एक हफ्ते बाद ही नंद नगरी की इस अवैध मजार को ध्वस्त करने की योजना पर काम शुरु हो चुका है। कथित आस्था के नाम पर सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले इस जिहादी ढांचे को तोड़ कर जमींदोज किया जा रहा है।
लैंड जिहाद की तरह ही हिंदुओं और हिन्दुस्थान के लिए लव जिहाद, बिजनेस जिहाद, यूपीएससी जिहाद एक नासूर बना हुआ है। सूदर्शन न्यूज देशहित में जिहादियों के खिलाफ जो लड़ाई कर रहा है उसमें देशवासियों का समर्थन हमें और मजबूती से काम करने की प्रेरणा देता है।
http://dlvr.it/TCz5t2
जिहादियों से भारत के संसाधन और शांति की सुरक्षा के लिए सूदर्शन न्यूज लगातार आवाज उठाते रहा है, जिसका असर भी समाज में देखने को मिलता है।
सुदर्शन न्यूज़ की खबर का असर
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के नंद नगरी की अवैध मज़ार को तोड़ा गया।
लैंड जिहाद करके MCD के पार्क पर क़ब्ज़ा करने की कोशिश थी।
https://t.co/Vu5Ii3KWSb pic.twitter.com/3nRBaa8frt
— Sudarshan News Delhi (@SudarshanNewsDL) September 8, 2024
सरकारी जमीन में दफना कर बनाया मजार
उत्तर-पूर्व दिल्ली के नंद नगरी इलाके में लैंड जिहाद मामले का भांडा-फोड़ करते ही प्रशासन ने भी घटना पर संज्ञान लिया और बीते दिनों नंद नगरी में एक MCD के पार्क के समीप बने मजार की दीवार का विस्तारीकरण पय रोक लगा दी गई। सुदर्शन न्यूज द्वारा इस वारदात से पर्दा उठाने के बाद नगर निगम और प्रशासन ने अवैध मजार की दीवार को बढ़ाने के काम पर रोक लगाया और अब मजार पर हथौड़ा भी चल चुका है।
बात दें कि, एमसीडी पार्क की जमीन को हथियाने के लिए वर्षों पूर्व स्थानीय जिहादी मानसिकता के लोगों ने यहां एक कंक्रीट की मजार बना दी थी। जिसकी आगे की योजना के अनुसार सीमेंट बालू के मसाले से ईंटों को जोड़ने का काम शुरू हो गया था। मगर कुछ हिंदुओं ने जैसे ही इसका विरोध किया तो अवैध निर्माणकार्य को बीच में ही रोक दिया गया।
राष्ट्र के लिए नासूर बना 'जिहाद'
काम रोके जाने के एक हफ्ते बाद ही नंद नगरी की इस अवैध मजार को ध्वस्त करने की योजना पर काम शुरु हो चुका है। कथित आस्था के नाम पर सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले इस जिहादी ढांचे को तोड़ कर जमींदोज किया जा रहा है।
लैंड जिहाद की तरह ही हिंदुओं और हिन्दुस्थान के लिए लव जिहाद, बिजनेस जिहाद, यूपीएससी जिहाद एक नासूर बना हुआ है। सूदर्शन न्यूज देशहित में जिहादियों के खिलाफ जो लड़ाई कर रहा है उसमें देशवासियों का समर्थन हमें और मजबूती से काम करने की प्रेरणा देता है।
http://dlvr.it/TCz5t2