Kanpur Train Conspiracy: NIA-ATS करेगी कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश का खुलासा, DGP प्रशांत ने दिया बड़ा बयान, मिठाई दुकानदार से भी पूछताछ

कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश के मामले में नए खुलासे हो रहे हैं। घटना स्थल पर बारूद से भरा मिठाई का डिब्बा मिला, जिसके बाद पुलिस ने आज उस दुकानदार से पूछताछ की, जिसकी दुकान में यह डिब्बा था। पुलिस ने दुकान से सीसीटीवी फुटेज की डीबीआर भी ले लिया है।


रिपोर्ट के अनुसार, मिठाई का वह डिब्बा कन्नौज के छिबरामऊ सियाराम स्वीट्स का है। इस संबंध में मिठाई दुकानदार ने बताया कि, पुलिस ने सुबह आकर पूछताछ की और सीसी कैमरे का डीबीआर अपने कब्जे में ले लिया है और इसकी जांच में जुटी है। इस मामले की जांच अब आतंकी साजिश के एंगल से की जा रही है। खुफिया एजेंसी, एनआईए, यूपी एटीएस समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियों ने शुरुआती जांच शुरू कर दी है। ISI के इशारे पर ISIS की साजिश का संदेह जताया जा रहा है। 


मिठाई के डिब्बे में भरा था बारूद


बता दें कि, जिस स्थान पर ट्रेन हादसा हुआ, वहां छिबरामऊ सियाराम मिठाई स्वीट्स के एक डिब्बे में बारूद मिला था। ट्रैक पर गैस सिलेंडर रखा गया और कालिंदी एक्सप्रेस को डिरेल करने की पूरी साजिश रची गई थी। अब इस मामले की जांच यूपी एटीएस कर रही है।


अनवरगंज-कासगंज रेलवे लाइन पर 8 सितंबर की रात करीब 8:30 बजे प्रयागराज से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस रेलवे ट्रैक पर रखे एलपीजी सिलेंडर से टकरा गई। यह ट्रेन हादसा बर्राजपुर और बिल्हौर स्टेशन के बीच हुआ। लोको पायलट ने बताया था कि, उसने ट्रैक पर कुछ संदिग्ध देखा था, जिसके बाद उसने ब्रेक लगा दिया। ट्रेन सिलेंडर से टकराई थी। बता दें कि वहीं पास में ही पेट्रोल से भरी एक बोतल भी मिली थी।


संवेदनशील साम्रगी बरामद हुए बरामद


 उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि साजिश के तहत चलती ट्रेन को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया है। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। कानपुर के शिवराजपुर के रेलवे ट्रैक के पास पहुंची तो ट्रैक पर एक एलपीजी गैस सिलेंडर रेल की पटरी के बिलकुल बीच में रखा हुआ था। वहीं घटना स्थल से भी एलपीजी सिलेंडर और कई अन्य संवेदनशील साम्रगी बरामद हुई है।


हादसे के दौरान ट्रेन एक घंटे तक रोक दी गई और अधिकारियों को सूचना दी गई। अधिकारियों ने बताया कि प्रयागराज से भिवनैं के लिए रवाना हुई कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन जब कानपुर के शिवराजपुर के रेलवे ट्रैक के पास पहुंची तो ट्रैक पर एक एलपीजी गैस सिलेंडर रेल की पटरी के बिलकुल बीच में रखा हुआ था।


अधिकारियों ने बताया कि रेल के ट्रैक के बीच में एक एलपीजी गैस सिलेंडर के साथ एक कांच की बोतल में ज्वलनशील पदार्थ और सफेद रंग के केमिकल के साथ रखा गया था। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।


http://dlvr.it/TD2Hlm
और नया पुराने