J&K Assembly Elections 2024: जम्मू कश्मीर में भाजपा की 'घोषणा'... गृह मंत्री अमित शाह ने जारी किया संकल्प पत्र

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है। आज यानी शुक्रवार को अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर जम्मू कश्मीर पहुंचे। गृह मंत्री ने पार्टी का संकल्प पत्र जारी करने के बाद कहा कि, "आजादी के समय से ही हमारी पार्टी के लिए जम्मू-कश्मीर का ये भूभाग बहुत महत्वपूर्ण रहा है और आजादी के समय से ही हमने इस भूभाग को हमेशा भारत के साथ जोड़े रखने के लिए प्रयास किए।"


शाह ने कहा कि, "बीते 10 साल में यहां शांति रही और विकास हुआ। 370 और 35A खत्म करना ऐतिहासिक फैसला रहा। अब ये दोनों अतीत बन चुके हैं। उनकी अब कभी वापसी नहीं हो पाएगी। 2014 से 24 तक जम्मू-कश्मीर के लिए स्वर्णिम काल रहे।"





Speaking at the launch of the BJP’s Sankalp Patra for Jammu and Kashmir. #BJPJnKSankalpPatra
https://t.co/W8C5eAph8r /> — Amit Shah (@AmitShah) September 6, 2024


http://dlvr.it/TCwfGX
और नया पुराने
WhatsApp Group Join Now