CM केजरीवाल का क्या है अगला चाल... किसे मिलेगी दिल्ली की कमान?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने रविवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि, "आज से दो दिन के बाद मैं इस्तीफा देने जा रहा हूं, मैं तब तक CM की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, जब तक दिल्ली की जनता मुझे फिर से नया चुन लें।" जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने बड़ा दांव खेलते हुए आज ये फैसला सुनाया है।


सीएम पर लगातार लग रहे आरोपों के बीच उन्हें 177 दिन बाद तिहाड़ जेल से जमानत भी मिल गई है, और अब उन्होंने दिल्ली की जनता के ऊपर ये फैसला छोड़ दिया है कि वे उन्हें दोबारा सीएम की कुर्सी पर बिठाना चाहते हैं या नहीं। 


केजरीवाल ने कहा है कि, जब तक चुनाव नहीं हो जाते तब तक ना केजरीवाल और नया ही मनीष सिसोदिया मुख्यमंत्री रहेंगे। अब सवाल ये है कि आखिर विधान सभा चुनाव होने तक दिल्ली की कमान कौन स AAP नेता संभालेगा?


राबड़ी देवी पार्ट-2


दो दिन बाद केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा देने वाले हैं। इस दौरान दिल्ली की विधानसभा भंग नहीं होगी। उन्होंने नवंबर में चुनाव करने की मांग की है। अब क्या अरविन्द केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल को मुख्यमंत्री बना कर 'राबड़ी देवी पार्ट-2' की स्क्रिप्ट पर काम करेंगे, या आम आदमी पार्टी का कोई और बड़ा चेहरा सीएम पद के लिए चुना जाएगा? AAP की विधायक दल की बैठक के बाद इस पर फैसला होगा की केजरीवाल की जगह कौन सीएम बनने जा रहा है।


आप के चार चेहरें


वैसे कयास लगाए जा रहे हैं कि, सुनीता केजरीवाल के अलावा आतिशी मर्लिना, संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज के नाम  भी 'आप' के पास विकल्प के तौर पर हैं। मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद चुनाव आयोग के द्वारा दिल्ली में मतदान के तारीख की घोषणा के बाद दिल्ली की जनता खुद तय करेगी की अरविन्द केजरीवाल फिर से मुख्यमंत्री बननेगे की नहीं। इसके बाद AAP नेता अपने ऊपर लगे तमाम दागों को जनता के सामने झूठा साबित कर पाएगी। 






 


http://dlvr.it/TDFwrz
और नया पुराने