वहीं दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री पद के लिए आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक में आतिशी के नाम पर मुहर लगने पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया आई है. कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा है कि जिन वादों के साथ आप सत्ता में आई थी, उसके विपरीत काम कर रही है. आप ने जो वादा किया था, उसे पूरा नहीं कर रही है. आप को चुनाव जीतने की चिंता है.
आतिशी को सीएम चुने जाने पर विपक्षी बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया, ''अरविंद केजरीवाल चाह कर भी अपनी मन मर्जी से सीएम नहीं बना सकते थे. आतिशी को सारे विभाग मनीष सिसोदिया के कहने पर दिए गए, मनीष सिसोदिया के दवाब में ही आतिशी को मुख्यमंत्री बनाया गया है. चेहरा बदल गया है लेकिन आप का कैरेक्टर नहीं बदलेगा. दिल्ली की जनता भ्रष्टाचार का हिसाब मांग रही है.''
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे पर निशाना साधा है. उन्होंने इसे राजनीतिक पैंतरेबाजी बताया और कहा कि उनके जेल में रहते हुए दिल्ली की जनता को जिन परेशानियों का सामना करना पड़ा उसके लिए कौन जवाबदेह होगा.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि, 'श्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा दिल्ली के सीएम पद से अब इस्तीफा देना वास्तव में जनहित/जनकल्याण से दूर इनकी चुनावी चाल व राजनीतिक पैंतरेबाजी, किन्तु उनके लम्बे समय तक जेल में रहने के कारण दिल्ली की जनता ने जो अनगिनत असुविधाएं व समस्याएं झेलीं हैं उसका क्या? उसका हिसाब कौन देगा?
उन्होंने आगे कहा कि, 'सत्ता व विपक्ष के बीच राजनीतिक लड़ाई शत्रुता स्तर तक कटू नहीं हो तो बेहतर ताकि उससे देश व जनहित प्रभावित ना हो. बीएसपी की यूपी सरकार को भी ऐसे दिन देखने पड़े जब केन्द्र की कांग्रेसी सरकार ने जेवर एयरपोर्ट व गंगा एक्सप्रेस-वे पर भी रोड़े अटकाए और जनहित व विकास को बाधित किया.
http://dlvr.it/TDKwl5
आतिशी को सीएम चुने जाने पर विपक्षी बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया, ''अरविंद केजरीवाल चाह कर भी अपनी मन मर्जी से सीएम नहीं बना सकते थे. आतिशी को सारे विभाग मनीष सिसोदिया के कहने पर दिए गए, मनीष सिसोदिया के दवाब में ही आतिशी को मुख्यमंत्री बनाया गया है. चेहरा बदल गया है लेकिन आप का कैरेक्टर नहीं बदलेगा. दिल्ली की जनता भ्रष्टाचार का हिसाब मांग रही है.''
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे पर निशाना साधा है. उन्होंने इसे राजनीतिक पैंतरेबाजी बताया और कहा कि उनके जेल में रहते हुए दिल्ली की जनता को जिन परेशानियों का सामना करना पड़ा उसके लिए कौन जवाबदेह होगा.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि, 'श्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा दिल्ली के सीएम पद से अब इस्तीफा देना वास्तव में जनहित/जनकल्याण से दूर इनकी चुनावी चाल व राजनीतिक पैंतरेबाजी, किन्तु उनके लम्बे समय तक जेल में रहने के कारण दिल्ली की जनता ने जो अनगिनत असुविधाएं व समस्याएं झेलीं हैं उसका क्या? उसका हिसाब कौन देगा?
उन्होंने आगे कहा कि, 'सत्ता व विपक्ष के बीच राजनीतिक लड़ाई शत्रुता स्तर तक कटू नहीं हो तो बेहतर ताकि उससे देश व जनहित प्रभावित ना हो. बीएसपी की यूपी सरकार को भी ऐसे दिन देखने पड़े जब केन्द्र की कांग्रेसी सरकार ने जेवर एयरपोर्ट व गंगा एक्सप्रेस-वे पर भी रोड़े अटकाए और जनहित व विकास को बाधित किया.
http://dlvr.it/TDKwl5