पीएम मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर लखनऊ में हुई स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत

WhatsApp Group Join Now
इनपुट- श्वेता सिंह, लखनऊ, twitter- @shwetamedia207

 
स्वच्छ भारत मिशन, मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया जैसे प्रमुख अभियानों को अमल में लाने वाले एवं जिनको नेतृत्व क्षमता और सख्त निर्णय लेने की शैली के लिए जाने जाने वाले प्रधानमंत्री परम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर आज लखनऊ नगर निगम द्वारा जोनवार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
 
आज इस शुभ अवसर पर स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ दीनदयाल पुरम में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा महापौर की उपस्थिति में मनोज कुमार सिंह मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन की उपस्थिति में समपन्न हुआ। स्वच्छता पखवाड़ा भारत सरकार की एक पहल है जिसका मकसद समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में स्वच्छता और सफ़ाई को बढ़ावा देना है। इस अभियान के ज़रिए, स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। उक्त के क्रम में आज ज़ोन 07 अंतर्गत मायावती कॉलोनी में पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। साथ ही नगर निगम अंतर्गत समस्त आठ जोनों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। मुख्य रूप से सभी जोनल अधिकारियों के नेतृत्व में आज के दिन स्वच्छता अभियान रैली निकाली गई ।
 
नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह द्वारा नगर निगम के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अभियान को सफल बनाये जाने हेतु प्रेरित कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार अभियान अन्तर्गत निकायों में साफ-सफाई व्यवस्था, नाला-नालियों की सफाई, जल निकासी की समुचित व्यवस्था, शुद्ध पेय जल की उपलब्धता, मार्ग प्रकाश व्यवस्था को और सुदृढ़ करने का कार्य किया जायेगा। नियमित रूप से प्रातः 05 बजे से 08 बजे तक साफ-सफाई करायी जायेगी। माइक्रो प्लान बनाकर प्रत्येक मोहल्लों, वार्डो की सड़कों व गलियों की सफाई के लिए सफाई कर्मियों की बीट बनायें और नियमित ऑनलाइन व ऑफलाइन मॉनीटरिंग की जाए। मुख्य बाजारों, प्रमुख सार्वजनिक स्थलों बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, सांस्कृतिक एवं पर्यटन स्थलों, शिक्षण संस्थानों इत्यादि के आस-पास के क्षेत्रों में शाम 04 बजे से 08 बजे के बीच भी द्वितीय पाली में सफाई का कार्य एवं कूड़े का उठान कराया जायेगा।


http://dlvr.it/TDLgmV
और नया पुराने