भाजपा के देशव्‍यापी सदस्‍यता अभियान को बड़ी कामयाबी, सिर्फ 18 दिन में जोड़े 4 करोड़ नए सदस्‍य

भाजपा के देशव्यापी सदस्‍यता अभियान (BJP Nationwide Membership Drive) को बड़ी कामयाबी मिल रही है. पार्टी ने महज 18 दिनों में चार करोड़ नए लोगों को पार्टी के साथ जोड़ा है और यह संख्‍या लगातार बढ़ती जा रही है. साथ ही इस अभियान के तहत पार्टी ने सिर्फ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में ही दो करोड़ लोगों को सदस्‍य बनाया है. पार्टी ने दो सितंबर से सदस्‍यता अभियान का पहला चरण शुरू किया था. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सदस्‍यता का नवीनीकरण कर पार्टी के सदस्‍यता अभियान की शुरुआत की थी. पार्टी ने इस बार दस करोड़ नए सदस्‍य बनाने का लक्ष्‍य रखा है. 

भाजपा ने गुजरात और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में भी दो-दो करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य है. गुजरात में पार्टी की कोशिश यह है कि जितने वोट मिले हैं, उतने ही सदस्य बनाए जाएं. 

सांसदों और विधायकों को भी दिया लक्ष्‍य  

भाजपा ने इस अभियान में सांसदों को भी जोड़ा है और हर सांसद को 15 हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है.

इसके साथ ही पार्टी ने विधायकों के लिए भी लक्ष्‍य तय किया है, इसके तहत हर विधायक को पांच हजार नए सदस्‍य बनाने का लक्ष्‍य दिया गया है. 

चीन की कम्‍युनिस्‍ट पार्टी को पछाड़ा था  

गृह मंत्री अमित शाह के पार्टी अध्यक्ष रहते बीजेपी ने 11 करोड़ नए सदस्यों को जोड़ा था, जिसके बाद बीजेपी चीन की कम्युनिस्ट पार्टी को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई थी. 

ये भी पढ़ें :

* हरियाणा चुनाव 2024: मुख्यमंत्री पद के दावेदार बढा रहे हैं BJP की टेंशन,क्या है दावों की हकीकत
* एक दिन के लिए क्यों राहुल गांधी बनना चाहती हैं बांसुरी स्वराज? केजरीवाल-आतिशी को दी कौन सी नसीहत
* पाकिस्तान ने खोली कांग्रेस-NC की पोल, दुनिया की कोई ताकत आर्टिकल 370 की नहीं करा सकती वापसी : PM मोदी



from NDTV India - Latest https://ift.tt/ZQg0lyG
via IFTTT
और नया पुराने