Kalki 2898 AD OTT Release Date and Platform: 27 जून को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, प्रभास और कमल हासन की फिल्म कल्कि 2898 एडी 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म का बजट 600 करोड़ था, जिसकी चर्चा काफी समय से सुनने को मिल रही थी. वहीं 1100 करोड़ की कमाई करके फिल्म ने बजट तो हासिल किया ही. लेकिन अच्छा प्रॉफिट अपने नाम कर लिया. हालांकि कुछ दर्शक ऐसे हैं, जिसने अभी तक फिल्म नहीं देखी होगी. इसीलिए हम आपको घर बैठे कल्कि 2898एडी को किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं और ओटीटी पर किस दिन देख पाएंगे. इसकी डिटेल लेकर आए हैं.
नाग अश्विन द्वारा निर्देशित ब्लॉकबस्टर फिल्म दुनियाभर में धूम मचा चुकी है और अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है. दरअसल, क्रिस्टोफर कनगराज द्वारा एक पोस्टर शेयर किया गया है, जिसमें बताया गया है कि 23 अगस्त को नई फिल्म अमेजन प्राइम पर कल्कि 2898एडी रिलीज होगी. हिंदी नहीं बल्कि तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में फैंस फिल्म को देख पाएंगे. हालांकि अभी हिंदी रिलीज को लेकर अपडेट सामने आया है. लेकिन फैंस ओटीटी रिलीज डेट देखकर काफी खुश हैं और रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.
#Kalki2898AD coming to OTT!
— Christopher Kanagaraj (@Chrissuccess) August 12, 2024
Streaming from Aug 23 on AMAZON PRIME. pic.twitter.com/u5wEpHECgY
खबरों की मांने तो चल रही कल्कि 2898 एडी को ओटीटी पर रिलीज़ करने के लिए एक छोटा वर्जन बनाया जा सकता है. कहा जा रहा है कि थिएटर वर्जन से लगभग 6 मिनट की फुटेज हटाई जा सकती है, हालांकि फिल्म निर्माताओं द्वारा इसकी पुष्टि अभी तक नहीं की गई है.
बता दें, कि अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, प्रभास और कमल हासन के अलावा दिशा पाटनी, राजेंद्र प्रसाद, शाश्वत चटर्जी, ब्रह्मानंदम, अन्ना बेन, शोभना, मृणाल ठाकुर, दुलकर सलमान और विजय देवरकोंडा भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/vUfCER4
via IFTTT