राजस्थान पुलिस महिला एवं बाल अपराध हस्त लिखित नोट्स dwanlod pdf
byDr. Mukesh jat•
0
इस पोस्ट के सबसे नीचे हस्त लिखित ओर पुलिस विभाग द्वारा जारी pdf Download करने का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराया गया है राजस्थान पुलिस 2024 महिला एवं बाल अपराध पिछले सालों के qution हस्त लिखित नोट्स: dawnlod pdf rajasthan police mahila bal apradh pdf,
rajasthan police mahila bal apradh pdf
महिला एवं बाल अपराध पर पूरा डिटेल में पोस्ट लिखी गई हैं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद राजस्थान पुलिस महिला एवं बाल अपराध से संबधित एक भी qution गलत नहीं होगा क्युकी हम राजस्थान पुलिस department के आपराधिक रोकथाम रजिस्टर से इस पोस्ट को लिखा है पिछले सालो में 10 मे से 10 qution इसी रजिस्टर से पूछे गए है आप से निवेदन है कि इधर उधर की बुक पढने के बजाय इसके नोट्स बनाकर बार बार रिवीजन करे ताकि कोई qution गलती से भी गलत ना हो आप को विश्वास नहीं हो रहा है तो पिछले वर्षों के qution को इस आर्टिकल से मिलन करले आप को 100% qution इसी आर्टिकल के पेज मे से मिल जाएगे भीड़ के पीछे मार्केट में भागने से सफला नहीं मिलती है स्मार्ट तरीका भीड़ से हटकर मुख्य चीजों को बार बार बढने से मिलेगी इस पोस्ट के निचे हम महिला एवं बाल अपराध की हस्तलिखित pdf ओर प्रिंट pdf Download लिंक दे दिया गया है जहा से dwanlod कर सकते हो
{getToc} $title={Table of Contents}
राजस्थान पुलिस महिला एवं बाल अपराध से संबधित कानूनम एवं हिलाओं सम्बंधित अपराध कानून अधिनियम
राजस्थान पुलिस की पिछली दोनों भर्तियों 2021-22 मे मुख्य रूप से से नीचे दिए गए अधिनियम ओर कानूनों से qution पीछे गए थे
बच्चों के लिए ऑनलाइन पोर्टल
बाल श्रम कानून
किशोर न्यास अधिनियम – 2015
बाल विवाह निषेध अधिनियम – 2006
पॉक्सो एक्ट – 2012
RTE – 2009 (शिक्षा का अधिकार पत्र – 2009)
घरेलू हिंसा के विरुद्ध महिलाओं का सरंक्षण अधिनियम – 2013
दहेज निषेध अधिनियम
महिला अशिष्ठ रूप प्रतिषेध अधिनियम 1986
अनैतिक व्यापार रोकथाम अधिनियम 1956
हिन्दू विवाह अधिनियम 1955
गर्भ का चिकित्सकिय समापन अधिनियम 1971
जन्मपूर्व लिंग परीक्षण अधिनियम 1994
महिलाओं के लिए भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराएं
महिलाओं के लिए ऑनलाइन पोर्टल
महिलाओं से सम्बन्धित हेल्पलाइन नंबर
महिला सुरक्षा
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
महिला आयोग
बालक एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियम) अधिनियम, 1988
पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक PCPNDT अधिनियम 1994
घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005
स्त्री अशिष्ट रूप प्रतिषेध अधिनियम 1986-
दहेज निषेध अधिनियम 1961 संशोधित 1986
भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872
दंड प्रक्रिया संहिता (सी.आर.पी.सी) 1973
भारतीय दंड संहिता 1860 भारतीय दंड संहिता (आई.पी.सी)
भारतीय दण्ड संहिता संशोधित अधिनियम 2018
महिला तथा बाल अपराध से संबंधित कानून अधिनियम राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं महिला अपराध व बाल अपराध व इनसे जुड़े कानून के बारे में जानकारी होना आवश्यक है इसलिए इस विषय को परीक्षाओं में जोड़ा गया है
Rajasthan police mahila bal apradh Handwritten Notes.
महिलाबाल अपराध हस्त लिखित pdf नोट्स
Note
हस्त लिखित pdf नोट्स
Rajasthan police mahila bal apradh Download
rajasthan police mahila bal apradh rajasthan police official notes psf
राजस्थान पुलिस द्वारा की गई कि गई pdf नोट्स dwanlod
राजस्थान पुलिस महिला ओर बाल अपराधः महत्वपूर्ण प्रसन्न पिछले सालो पूछे गए प्रश्नों के उत्तर सहित नीचे दिए है
1. कार्यस्थल पर महिलाओं से यौन उत्पीड़न के विरुद्ध अधिनियम- 2013 में नियोजक के कर्तव्य का उल्लेख अधिनियम की किस धारा में है ?
(1) धारा 19
(2) पारा 20
(3) धारा 14
(4) धारा 10
2.कार्यस्थल पर महिलाओं से यौन उत्पीड़न के विरूद्ध अधिनियम- 2013 की किस धारा में परिवाद के बारे में जाँच का उल्लेख है ?
(1) धारा
(2) धारा 7
(3) धारा 11
(4) धारा 12
3.स्थानीय शिकायत समिति का अध्यक्ष कौन होता है?
(1) जिले में समाज में सबसे अमीर महिला
(2) जिले में समाज की सबसे समझदार महिला (3) जिले में समाज सेवा से जुड़ी प्रतिष्ठित महिला
(4) इनमें से कोई नहीं
4.स्थानीय शिकायत समिति में कम से कम कितने सदस्य होना जरूरी हैं
(1) 2
(2) 5
(3)3
(4) 5
5.आंतरिक शिकायत समिति का अध्यक्ष कौन होता है ?
(1) जिला कलेक्टर
(2) कार्यस्थल पर कार्यरत सबसे वरिष्ठ महिला
(3) समाज सेवा से जुड़ी प्रतिष्ठित महिला
(4) उपर्युक्त में से कोई भी
6.भारतीय दण्ड संहिता की धारा 376 के अन्तर्गत किस प्रकार के अपराध होने पर दण्ड के प्रावधान हैं-
(1) भ्रूण हत्या
(2) बाल विवाह
(3) घरेलू हिंसाचार
(4) बलात्कार
7.घरेलू हिंसा के अन्तर्गत आते है ?
(1) शारीरिक रूप से क्षति (2) मानसिक रूप से प्रताडित
(3) आर्थिक रूप से क्षति (4) उपर्युक्त सभी
8.महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम के अनुसार किसी भी ऐसी संस्था जिनमें 10 या 10 से अधिक लोग काम करते है, वहाँ किस प्रकार की समिति का गठन किया गया है ?
(1) आंतरिक शिकायत समिति (2) स्थानीय शिकायत समिति
(3) आंतरिक विवाद समिति (4) स्थानीय समझौता समिति
9.भारतीय दण्ड संहिता कब लागू हुई ?
(1) 1 जनवरी, 1802
(2) 1 जनवरी, 1880
(3) 1 जनवरी, 1858
(4) अप्रैल, 1982
10. 1880 के दशक में गठित प्रथम विधि आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?
(1) लॉर्ड कैनिंग
(2) लॉर्ड मैकाले
(3) महारानी विक्टोरिया
(4) लॉर्ड डफरिन
11.आई.पी.सी. की किस धारा में दण्ड के प्रकार का उल्लेख किया गया है ?
(1) पारा 21
(2) धारा 53
(3) पारा 83
(4) धारा 293
12.कार्यस्थल पर लैंगिक महिलाओं के यौन उत्पीड़न अधिनियम कब पारित किया गया ?
(1) 2005
(2) 2012
(3) 2013
(4) 2015
13.महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न, इस अधिनियम के अन्तर्गत तैयार किए गए शिकायत समितियों को सबूत जुटाने में किस कोर्ट को अधिकार प्रदान किए हैं ?
(1) महिला कोर्ट
(2) सुप्रीम कोर्ट
(3) सिविल कोर्ट
(4) स्पेशल कोर्ट
14.किस समिति की सिफारिश के आधार पर नेशनल क्राइम रिपोर्ट ब्यूरो (NCRB) का गठन किया ?
(1) टंडन समिति
(2) जया जेटली समिति
(3) रामानंदन आयोग
(4) नेहरू समिति
15.घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम - 2005 में कितने अध्याय व धाराएँ है?
(1) 5 अध्याय एवं 36 धाराएँ
(2) 5 अध्याय एवं 37 धाराएँ
(3) 4 अध्याय एवं 36 धाराएँ
(4) 4 अध्याय एवं 37 धाराएँ
16.राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की स्थापना कब हुई ?
(1) 11 मार्च, 1980
(2)2 अक्टूबर, 1959
(3) 2 अक्टूबर 1952.
(4)1 अप्रैल, 1974
17.घरेलू हिंसा संरक्षण अधिनियम कब लागू किया गया ?
(2) 30 जनवरी, 2006
(1) 25 जनवरी, 1999
(3) 2 अक्टूबर, 2009
(4) 28 अक्टूबर, 2006
18.घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम की किस धारा में मजिस्ट्रेट पीड़ित को सेवा प्रदाता से परामर्श लेने का निर्देश दे सकेगा ?
(1) धारा 10
(2) पारा 11
(3) धारा 14
(4) धारा 15
19.घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम के किस धारा में यह उल्लेख है कि "पक्षकार ऐसी इच्छा करे तो कार्यवाही बंद कमरे में हो
सकेगी?"
(1) धारा 20
(2) धारा 10
(3) पाय 17
(4) धारा 18
20.यदि किसी स्त्री को किसी भी प्रकार से निर्वस्त्र करने के लिए
किसी भी प्रकार का अपराध का उल्लेख किस धारा में है ?
(1) 354(क)
(2) 354 (ख)
(3) 354 (ग)
(4) 354(4)
21.कार्यस्थल पर महिलाओं से यौन उत्पीड़न के विरुद्ध अधिनियम- 2013 में नियोजक के कर्तव्य इनमें से नहीं है ?
(1) कार्यस्थल पर सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना।
(2) व्यथीत महिला अपराध के संबंध में कोई परिवाद फाइल करना चाहे तो उसकी मदद करना।
(3) आंतरिक शिकायत समिति द्वारा रिपोर्टों को समय पर प्रस्तुत किए जाने को मॉनीटर करना।
(4) अपराधी को मृत्युदण्ड देना
22.यौन उत्पीड़न की परिभाषा है ?
(1) यौन संबंध बनाने के लिए बाध्य करना।
(2) अश्लील टिप्पणी करना
(3) अश्लील चलचित्र दिखाना।
(4) उपर्युक्त सभी
23.किस धारा के तहत दहेज निषेध अधिकारी की नियुक्ति राज्य सरकार के द्वारा की जायेगी ?
(1) धारा 8A
(2) धारा 8B
(3) धारा
(4) धारा 19
24.राजस्थान सरकार द्वारा महिला उत्पीड़न एवं दहेज प्रकरणों की शीघ्र सुनवाई हेतु वर्ष 2013 में अपर जिला न्यायालय स्तर के कितने विशिष्ठ न्यायालय सृजित किए गए ?
(1) 4
(2) 5
(3) 6
(4) 7
25.दहेज निषेध अधिनियम 1961 की किस अधिनियम केन्द्र सरकार बनाएगी ? धारा में दहेज संबंधी है
(1) 835-7
(2) पारा BA
(3) धारा 9
(4) धारा 10
26.पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम (PC&PNDT Act) कब लागू हुआ ?
(1) 1 जनवरी, 1994
(2) 1 जनवरी, 1995
(3) 1 जनवरी, 1996
(4) 1 जनवरी, 1997
27.किन विशेष परिस्थितियों में लिंग परीक्षण किया जा सकता है?
(1) गुणसूत्र संबंधी विकृति (2) आनुवांशिक रोग
(3) लैंगिक आनुवांशिक रोग (4) उपरोक्त सभी
28.पहली बार लिंग परीक्षण जाँच से दोषी पाए जाने पर कितने वर्ष का कारावास व जुर्माने का प्रावधान है ?
(1) 3 वर्ष व 50000 जुर्माना (2) 5 वर्ष व 10000 जुर्माना
(3) 5 वर्ष व 50000 जुर्माना (4)3 वर्ष व 10000 जुर्माना
29.किस धारा में उल्लेखित है कि "यदि किसी बच्चे को 12 वर्ष से पहले घर से निष्कासित कर दिया जाए तो यह भी अपराध की श्रेणी में आता है ?
(1) धारा 315
(2) धारा 310
(3) धारा-317
(4)धारा -318
30.बालश्रम की परिभाषा का संबंध किस धारा से है ?
(1) धारा 374
(2) धारा 375
(3) धारा 376
(4) TRT-377
31.किसी व्यक्ति द्वारा पहले विवाह की जानकारी छुपाकर विवाह करने का उल्लेख किस धारा में है ?
(1) धारा 495
(2) धारा -496
(3) धारा- 400
(4) धारा 404
32.(सामूहिक) बलात्कार करने का अपराध यह उल्लेख किस धारा में है ?