What is Conditional, conditional sentences in hindi

What is Conditional ?

Conditional sentences  उन वाक्यों को बोला जाता है जिनमे हम  condition लगा कर बोलते conditional sentences को अंग्रेजी में 5 भागो में विभाजित किया गया है जैसे की :-

Type

zero conditional sentences

1st conditional sentences

2nd conditional sentences

3rd conditional sentences

5. Mixed

Mixed 1st conditional sentences

Mixed 2nd conditional sentence

Conditional zero ?

इसमें हम कुछ ऐसी बातो के बारे में बाते करते है जो fixed होती है यानि जो बाते  बदल नहीं सकती,  या फिर आप उन्हें Universal truth भी बोल सकते है

Structure:-

 [ If_sub+v1/s/es+obj ] [ sub+v1+s/es+obj ]

इसमें हम वाक्य के दोनों भागो में ही Present tense का प्रयोग करते है

Example:-

1.अगर आप बारिश में खड़े होंगे तो भीग जाओगे

If you stand in the rain, you get wet.

2.अगर बर्फ पिघलेगी तो पानी बन जाएगी

 If ice melts it becomes water.

3.अगर बर्फ पिघलती है, तो वह पानी में बदल जाती है।

If the ice melts, it converts into water.

4.अगर लोग ज्यादा खाते है तो वो मोटे हो जाते है।

People get fat if/when they eat excessively..

5.अगर मैं दूध पीता हूँ, तो मुझे ऊर्जा मिलती है।

If/When I drink milk, I get energy.

6.यदि आप पानी को 1०० डिग्री से ऊपर गरम करते हो, तो वह उबलने लगता है।

If you heat water above 100 degrees, it boils.

Conditional 1st ?

इसमें हम ऐसी बातो के बारे में बात करते है जिसमे हम ये दिखाना चाहते है दूसरा काम जब होगा जब पहला काम हो जायेगा अथवा 

1st काम को करने के लिए आपको उससे पहले 2nd  वाले काम को करना पड़ेगा वरना 1st वाला काम नही होगा


इसमें if  के बाद वाले sentence में present indefinite लगेगा और बाद वाला future sentence में बनेगा

(If+present indefinite , future sentence )

Example :-

1. अगर तुम आओगे तो मैं जाऊंगा – If you come ,I will go.

 (इसका मतलब है मैं जब जाऊंगा ,जब तुम आओगे यानि पहले तुम्हे आना पड़ेगा उसेक बाद ही मैं जाऊंगा )

2.अगर वह जायेगा तो मैं नही जाऊंगा :- 

If he goes I will not go.

3.अगर तुम देखोगे तो मैं भी देखूंगा :-  

If you watch I will also watch

4.अगर तुम खाओगे तो मैं भी खाऊंगा :- 

If you eat I will also eat.

5.अगर वो आएगी तो मैं उसे जोर से गले लगा लूंगा।

If She comes, I will hug her tight.

6.अगर आज तुम फैसला नही लोगे तो तुम्हारी life झंड हो जाएगी।

If you don’t make the decision today, Your life will be hell.

7.अगर वो तुम्हे हाथ भी लगाएगा तो मैं उसकी जान ले लूंगा।

If he even touches you, I will kill him.

8.अगर तुम मेरी नही होगी तो मैं तुम्हे किसी की नही होने दूंगा।

If you don’t be mine, I will not let you be someone.

9.अगर तू हार मान लेगा तो मेरा क्या होगा?

If you quit, what will I do?

10.अगर मेरा दिमाग घूम जाएगा न तो मैं सबकी वाट लगा दूंगा।

If I lose my temper, All will be in big trouble.

11.अगर तुम मेरी बात नही मानोगे तो फिर से गांव चला जाऊंगा।

If you don’t listen to me, I will go to the village again.

12.अगर बारिश रुक जाएगी तो हम Date पर जाएंगे।

If Rain stops, We will go for a Date.

13.अगर तुम first आओगे तो मैं आपको bike दिलाऊंगा।

If you stand first, I will get you a bike.

14.अगर वो मुझे Propose करेगी तो मैं तो बेहोश हो जाऊंगा।

If she proposes to me, I will become unconscious.

Conditional 2nd ?

 इसमें हमारी जितनी भी बाते होंगी वो सभी present को लेकर होंगी past से इसका कोई लेना देना नहीं है

इसमें 3 प्रकार की बातें आती है

1.state of being

2.state of possession

3.Action

1.state of being:-

इसमें हम बात करेंगे की present में मैं अगर कुछ होता तो present में ही मैं  ये कर देता/वो कर देता ( ये सिर्फ हम कल्पना में सोचते/बोलते present  में खड़े होकर )

 Rule:

[If+sub+were+object/others][sub+ would + verb+others]


Examples :-

1.अगर मैं आमिर होता तो मैं एक कार खरीद लेता 

If I were rich I would buy a car.

2.अगर मैं एक छात्र होता तो पास हो जाता

If I were a student I would pass

3.अगर वो एक कबूतर होता तो आसमान में उढ़ता 

If I were a pigeon I would fly in the sky.

4.अगर मैं PM होता तो मैं मस्ती करता

If I were PM I would enjoy.


2.state of possession:- 

इकसा अर्थ है की अगर present में मेरे पास कुछ होता तो present में ही मैं कुछ कर देता 

structure :- 

इसमें हम present के बारे में बतायेंगे की present में मेरे पास कुछ होता तो present में ही मैं ये सब करता

[I + sub+ had+object/others], [ sub+would+object/others]

Examples1

.अगर मेरे पास कार होती तो मैं अमेरिका जाता 

If I had a car I would go to America.

2.अगर मेरे में पैसे होते तो मैं एक जहाज खरीदता

 If I had money I would buy a ship.

3.अगर मेरे पास पेन होता तो मैं एक लैटर लिखता 

 If I had a pen I would write a letter.

4.अगर मेरे पास बीके होती तो मैं घर आ जाता 

If I had a bike I would to house.


3.Action:-

इसका अर्थ है की अगर present में ऐसा/वैसा या कोई काम होगा/होता , तो तब मैं कोई काम या Action करता या कर लेता

Structure :- 

[if+sub+v2+object], [ sub+would+verb+object]

Examples:-

1.अगर तुम यह आते तो मैं तुमसे मिलता :- if you came here I would meet you

2.अगर तुम वहां जाते तो मैं भी जाता :- if you went there I would also go .

3.अगर तुम वो देखते तो मैं भी देखता :- If you watch that I would also watch.

4.अगर तुम ढूढ़ पिटे तो मन सेब खता :- If you drunk milk I would also eat apple.

Conditional 3rd ?

इसमें हम ऐसे Action की बात करते है जो की past के बारे में बताता है यानि अगर past में ऐसा काम किया होता या ऐसा हो जाता  तो past में हम ये कर देते |

Rule

[ if + sub + had + verb (3) + object ] , [ sub + would have+v3+object]


1.अगर मैंने मेहनत की होती तो मैं पास हो गया होता 

If I had worked hard I would have passed.

2.अगर तुम आते तो मैं चला जाता

If you had come, I would have gone.

3.अगर वो देखती तो मैं आ जाता 

 If she had seen, I would have come.

4.अगर वो बुलाता तो मैं नहीं आता 

If he had called, I would not have come .


Mixed 1st conditional?

 इसमें हम ऐसे कामो के बारे में present में खड़े होकर बातचीत करते है जो हमने किये तो past में थे पर उनका असर present में पड़ रहा है/पड़ता है

इसमें हम conditional  3rd + conditional 2nd को mixed करके पढ़ते है इसीलिए इसे mixed sentence कहा जाता है

Rule

if +[past perfect] . [would ]

first part में past perfect और last वाले को would से बनाना है

 Examples

1.अगर मैं उस दिन लोटरी जीत गया होता तो आज मैं आमिर होता

If I had won lotry that day I would be rich today/now.

2.अगर मैंने कल दवाई नहीं खाई होती तो अब मेरे सर में दर्द होता

If I had not taken medicine yesterday , I would have a headache now.

Mixed 2nd Conditional ?

इसमें हम ऐसे sentence बोलते है जिनको अगर हम present में करते तो  उनका प्रभाव हमे past में दिखता यानि (present में किया कार्य past में प्रभाव डालता )

इसमें first part काल्पनिक होगा (were के साथ[present] ) + conditional 3rd[past] 


Examples

 1.अगर मैं IAs होता तो मैं उसे निरस्त कर देता

  If I were an IAS , I would have suspended him.

 2.अगर मैं डॉक्टर होता तो उसकी जान बचा लेता

If I were a doctor , I would have saved her life.

3.अगर मैंने तुमसे प्यार न किया होता तो मैंने तुमसे शादी न की होती

 If I did not love you , I would not have married you.


Conditional sentences english and hindi language

Here are some examples of conditional sentences in English and their translations in Hindi

Zero Conditional:

English: If it rains, the roads get slippery.

Hindi: अगर बारिश होती है तो सड़कें चिकनी हो जाती हैं।

English: If you heat water, it boils.

Hindi: अगर आप पानी को गर्म करते हैं तो वह उबलता है।

First Conditional:

English: If I have time, I will call you.

Hindi: अगर मेरे पास समय होगा तो मैं आपको फ़ोन करूँगा।

English: If he studies hard, he will pass the exam.

Hindi: अगर वह मेहनत करेगा तो वह परीक्षा पास करेगा।

Second Conditional:

English: If I had more money, I would buy a house.

Hindi: अगर मेरे पास ज्यादा पैसे होते तो मैं एक घर ख़रीदता।

English: If she knew how to swim, she would go to the beach.

Hindi: अगर उसे तैरना आता तो वह समुद्र तट पर जाती।

Third Conditional:

English: If I had studied harder, I would have passed the exam.

Hindi: अगर मैं ज्यादा मेहनत करता तो मैं परीक्षा में पास होता।

English: If they had arrived on time, they would have caught the train.

Hindi: अगर वे समय पर पहुँचते तो वे ट्रेन पकड़ते।

Mixed Conditional:

English: If I hadn't missed the bus, I wouldn't be late for work.

Hindi: अगर मैं बस मिस नहीं करता तो मैं काम के लिए देर से नहीं आता।

English: If she had taken the job, she would be earning more money now.

Hindi: अगर वह नौकरी लेती तो वह अभी ज्यादा पैसे कमा रही होती है 


These are just a few examples of conditional sentences in English and Hindi. The structure and verb tenses used in conditional sentences may vary depending on the specific situation and context being described




अन्य महत्वपूर्ण लिंक सूची 

10 examples of conditional sentences

  1. If it rains tomorrow, I will stay at home.
  2. If I had a million dollars, I would buy a house.
  3. If I see her, I will ask her to dinner.
  4. If he studies hard, he will pass the exam.
  5. If you come to the party, I will introduce you to my friends.
  6. If you had told me earlier, I could have helped you.
  7. If we leave now, we will arrive on time.
  8. If she had taken the job, she would have had more money.
  9. If they don't finish the project on time, they will lose their funding.
  10. If you don't eat breakfast, you will be hungry later

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने