राजस्थान सरकारी बस कण्‍डक्‍टर परिचालक लाईसेंस Rajasthan roadways conductor licence

राजस्थान सरकारी बस कण्‍डक्‍टर परिचालक लाईसेंस बनवाने का सही तरीका नियम एवं आवश्यक दस्तावेज 


किसी भी सरकारी वाहन के परिचालक (कण्‍डक्‍टर) के रूप में तभी कार्य करेगा जब उसके पास ऐसा प्रभावी कण्‍डक्‍टर परिचालक लाईसेंस होगा जो उसे परिचालक कण्‍डक्‍टर के रूप में कार्य करने की अनुमति दी जाती है 



Rajasthan roadways conductor licence



Licence जारी करने वाला विभाग

जिला परिवहन निगम ओर राज्य सरकार के जिला मुख्यालय RTO OFFICE द्वारा या प्राधिकृत मोटर वाहन निरीक्षक
 

आवश्यक योग्यता

न्‍यूनतम 18 वर्ष की आयु पूर्ण हो

 न्‍यूनतम शैक्षणिक योग्‍यता

10 वीं  कक्षा या उसके समकक्ष या उच्‍चतर परीक्षा उत्‍तीर्ण की हो और उसे परिचालक के रूप में कार्य करने के लिए क्षेत्र की भाषा या भाषाओं का ज्ञान  हो

परिचालक Conductor के नियमों और कार्यो से संबंधित मोटर वाहन अधिनियम और अन्‍तर्गत बने नियमों की जानकारी हो

सदस्य के पास सेन्‍ट जॉन्‍स एम्‍बूलेंस ऐसोसिएशन ऑफ  इण्डिया का विधि फर्स्‍ट एड सर्टिफिकेट हो

प्रक्रिया

जो परिचालक लाईसेंस बनवाना चाहता है आपने जिले की RTO OFFICE मे अधिकृत अधिकारी के समक्ष खुद को जाना होगा फ़ोरम RS 3.1 मे नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट लगाने होंगे

1 मेडिकल सर्टिफिकेट



3 नयी पासपोर्ट एसईज 3 फोटो

4 मूलवास परमाण पत्र

5 क्लास 10 की मार्कसीट

6 पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र

7 परिवहन निगम के नियमो के अनुसार Fee जमा करनी होगी जिसकी जानकारी rto ऑफिस से ली जा सकती है


प्राप्‍त आवेदन की नियमानुसार जांच सत्‍यापन के बाद लाइसेंसिंग अधिकारी परिचालक लाईसेंस जारी कर दिया जाता है


अन्य महत्वपूर्ण लिंक 

FAQ-:

Q1. राजस्थान रोडवेज बस में कंडक्टर कैसे बने?
Answer - :राजस्थान बस कंडक्टर बनने के लिए सबसे पहले आप के पास परिचालक लाइसेन्स होना चाहिए आप की एजुकेशन कम से कम 10 वी पास होना चाहिए ओर आप के पास फर्स्ट एड सर्टिफिकेट होना चाहिए जो कि Red cross society द्वारा प्रमाणित होना चाहिए उसके बाद जब बस कंडक्टर की भर्ती के लिए वैकेंसी निकलती है  तब आवेदन करना होगा आवेदन करने के बाद बस कंडक्टर की भर्ती परीक्षा पास करना होता है उसके बाद फाइनल मेरिट के आधार पर सिलेक्शन होगा

Q2. राजस्थान रोडवेज भर्ती में कोन-कोन से डॉक्यूमेंट होने चाहिए?
ANSWER 2-:राजस्थान रोडवेज भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं कक्षा पास होना चाहिए इसके साथ परिचालक लाइसेंस ओर first aid certificate होना चाहिए 

Q3.परिचायक लाइसेंस क्या होता है?
Answer 3-:Roadways conductor के लिए सरकारी नौकरी के लिए परिचालक licence होना जरूरी है

Q4. बस परिचालक licence कसे बनवाये? 
Answer - :इस पोस्ट में ऊपर दी गई जानकारी के अनुसार आप अपना परिचालक licence बनवा सकते हैं आवश्यक डॉक्यूमेंट लेकर आपने नजदीकी RTO ऑफिस में जाकर आपना LICENCE बनवा सकते हो

5.राजस्थान बस कंडक्टर की सैलरी कितनी होती है?
Answer - राजस्थान बस कंडक्टर की न्यूनतम सैलरी 14400 ₹ है अधिकतम सैलरी रु. 20000/- है।



निष्कर्ष - नमस्कार दोस्तों मने आप के साथ जो जानकारी शेयर की है यह जानकारी आप को अच्छी लगी होगी कोई जानकारी छुट्ट गई है या आप इस पोस्ट से संबधित कोई अन्य जानकारी चाहिए तो कमेन्ट मे जरूर बताये तक इस पोस्ट में आप के द्वारा दी गई जानकारी जोंड सकू ये कोई Official वेबसाइट नहीं इस वेब साइट को केवल एजुकेशन इन्फॉर्मेशन पर्पज के लिए बनाया गया है


धन्यवाद
और नया पुराने
WhatsApp Group Join Now